बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जी हां, इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर ने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी और ये छा गया। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर कैसा है और इसमें क्या है?
फिल्म के ट्रेलर में क्या?
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर की बात करें तो ये ट्रेलर बेहद कमाल का है। फिल्म के ट्रेलर में देखा जा कि ये एक दिव्यांग लोगों की रोमांचक स्पोटर्स ड्रामा पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान बतौर कोच नजर आ रहे हैं और वो दिव्यांग लोगों की टीम के बास्केटबॉल के कोच हैं। फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के 3 मिनट 19 सेकंड के ट्रेलर में आमिर खान के संग आपको जेनेलिया डिसूजा की झलक भी देखने को मिल रही है।
कैसा है ‘सितारे जमीन का ट्रेलर’?
बता दें कि आमिर खान की फिल्म का ये ट्रेलर बेहद मजेदार है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। रिलीज होते ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, अब इस पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि फिल्म ऑफ द ईयर। दूसरे यूजर ने कहा कि आमिर खान का कमबैक, उम्मीद है कुछ अच्छा होगा। तीसरे यूजर ने कहा कि बॉक्स ऑफिस के किंग की वापसी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इसके अलावा एक यूजर ने कहा कि मजा आ गया। एक और ने लिखा कि क्या ट्रेलर है, फिल्म हिट होनी है। एक अन्य यूजर ने कहा कि आमिर खान वापस आ गए हैं। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस ट्रेलर पर किए हैं। गौरतलब है कि आमिर खान की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें- India’s Got Latent विवाद के बाद Samay Raina की वापसी, कॉमेडियन के कमबैक टूर की अनाउंसमेंट