---विज्ञापन---

दिन में कपड़े रात में ‘कफन’ सिलता था…, 33 कत्ल करने वाले आदेश खामरा पर बनेगी फिल्म

Movie On Two Prisoners Of Bhopal Jail: दोनों खूंखार सीरियल किलर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इन दोनों पर अब फिल्म बनने जा रही है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 21, 2023 14:31
Share :
psycho killers
image credit: social media

Movie On Two Prisoners Of Bhopal Jail: हिंदी सिनेमा में सीरियल किलर और कई खतरनाक मुजरिमों पर कई फिल्में और सीरीज बन चुकी हैं। लेकिन आज भी कई कई ऐसे अपराधी हैं जो कि जरायम की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाते हैं और उनपर कई फिल्में बन सकती हैं। उन अपराधियों ने इस तरीके से हत्याएं की हैं कि पुलिस को उन्हें खोजने में भी पसीने छूट गए। ऐसे ही दो खतरनाक अपराधी हैं सरमन शिवहरे और आदेश खामरा। ये दोनों इस वक्त भोपाल की जेल में कैद हैं। दोनों खूंखार सीरियल किलर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इन दोनों पर अब फिल्म बनने जा रही है। फिल्म निर्देशक अन्नू कपूर ने फिल्म बनाने को लेकर जेल में अफसरों से मुलाकात की है।

ट्रक ड्राइवर को बनाता था शिकार

---विज्ञापन---

पहले अपराधी की बात करें तो इसका नाम आदेश कामरा है। मूलत: सुल्तानपुर उप्र का रहने वाला आदेश खामरा मंडीदीप में दर्जी का काम करता था। वह दिन में दर्जी का नाम करता था और रात में लोगों की हत्याएं करता था। इसने एक के बाद एक 33 लोगों की हत्याएं की थीं। आदेश को लेकर कहा जाता है कि वह अपना काम इतनी सफाई से करता था कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह हत्याएं कर सकता है। उसके वारदात को अंजाम देने का तरीका लगभग एक ही होता था। उसके ज्यादातर शिकार ट्रक ड्राइवर होते थे। वह भोपाल के आसपास सामान लेकर निकलने वाले ट्रक ड्राइवरों से दोस्ती कर उनके खाने में नशे की दवा मिलाकर देता और रास्ते में हत्या कर फेंक देता था। बाद में उनके ट्रक को ठिकाने लगा देता था।

यह भी पढ़ें: ‘साथ सोने में किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन नौकरी…’, Bigg Boss में छलका जिग्ना वोरा का दर्द

---विज्ञापन---

अमीर बनने की धुन ने बनाया क्रिमिनल

दूसरे अपराधी की बात करें तो उसका नाम सरमन शिवहरे है। इसके बारे में कहा जाता है कि वह बहुत ही सनकी है और सनक में उसने कई वारदातों को अंजाम दिया है। इंजीनियर बनने का ख्वाब देखने वाला यह शख्स देखते ही देखते क्राइम की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया। उसके सिर पर जल्दी अमीर बनने की धुन कुछ यूं सवार थी कि उसने सही रास्ता चुनने के बजाए अमीर बनने के लिए शॉर्टकट अपनाया।

adesh khamra and sarman shivhare

image credit: social media

एक के बाद एक कीं 21 हत्याएं

उसने ग्वालियर से लेकर पन्ना तक हत्याएं कीं। उसने एक बार एक क्लीनिक में घुसकर डाक्टर को इसलिए गोली मार दी थी कि उसे बुखार था और डाक्टर उसे देखने में देरी कर रहा था। इस शख्स ने सनक में एक के बाद एक 21 हत्याएं कर दीं। इसके बाद अब वह भोपाल की जेल में कैद है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 21, 2023 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें