72 Hoorain BO Collection Day 6: फिल्म ‘72 हूरें’ (72 Hoorain) अपने रिलीज होने से पहले ही खूब सुर्खियों में रही है।
वहीं, अब इस फिल्म को 7 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। साथ ही अब फिल्म ’72 हूरें’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 6वें दिन कितनी कमाई की है।
72 Hoorain ने 6वें दिन किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘72 हूरें’ ने अपनी रिलीज के 6वें दिन 40 लाख का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 1.75 करोड़ हो गई है।
फिल्म की बीते पांच दिनों की कमाई
साथ ही अगर इस फिल्म के बीते पांच दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘72 हूरें’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 35 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे दिन इस फिल्म ने 45 लाख का कारोबार किया है। तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 47 लाख और चौथे दिन 23 लाख रुपये, 5वें दिन 18 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई थी 72 हूरें
दरअसल, फिल्म 72 हूरें उन फिल्मों में से है, जो रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई। साथ ही उम्मीद की गई कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी, लेकिन फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही। इसके बाद वीकेंड से उम्मीद की गई, लेकिन वीकेंड पर भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। अगर इस तरह फिल्म कमाई करेगी तो मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।
फिल्म की कहानी
साथ ही अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो ‘72 हूरें’ में दिखाया गया है कि कैसे मासूमों का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद की दुनिया में धकेला दिया जाता है। इस फिल्म की कहानी उन दो आतंकवादियों के आस-पास घूमती है, जो मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में बम धमाके को अंजाम देते हैं। दरअसल उन आकतंवादियों का ये मानना होता है कि शहादत देने वालों को जन्नत में ’72 हूरें’ नसीब होती है।
फिल्म के ट्रेलर पर भी मचा था काफी बवाल
इसके साथ ही बता दें कि ये फिल्म 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज की जा चुकी है। वहीं, इस फिल्म के ट्रेलर पर भी काफी बवाल मचा था। अब रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।