Jio Hotstar 7 Days Live: कलर्स का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ दर्शकों का पसंदीदा शो बन चुका है। अब इसे टक्कर देने स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर अनुभव सिंह बस्सी अपना नया शो ‘7 डेज लाइव’ लेकर आ गए हैं, जिसका पहला एपिसोड जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। 7 दिन तक अल्टीमेट एंटरटेनमेंट का वादा करने वाला ये शो अपने साथ टीवी के जाने-माने स्टार्स को लेकर आया है। आइए जानते हैं कि ‘7 डेज लाइव’ की थीम क्या है और इसमें कौन-कौन से सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है?
क्या है 7 डेज लाइव की थीम?
जियो हॉटस्टार के रियलिटी शो ‘7 डेज लाइव’ की थीम काफी कुछ तक बिग बॉस से मिलती-जुलती है। इस शो के दौरान 4 सेलिब्रिटीज को एक घर में बुलाया गया है, जहां उन्हें पार्टनर बनकर एक-एक रूम शेयर करना होगा। यहां खाना से लेकर कपड़ों तक का सारा काम उन्हें खुद करना होगा। 7 दिन तक चारों कंटेस्टेंट्स को कुछ टास्क दिए जाएंगे। इस दौरान कौन सबसे बेहतर टास्क करता है, इसका फैसला जनता के हाथ में होगा। बता दें कि चारों कंटेस्टेंट्स में से जिसके सबसे ज्यादा व्यूज होंगे वह इस शो का विनर होगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में आया पुनर्जन्म का ट्विस्ट, किसकी वापसी से सेलिब्रिटी हुए हैरान?
कौन-कौन सेलिब्रिटी आ रहे नजर
‘7 डेज लाइव’ में चार सेलिब्रिटीज ने बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया है। पहला नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लवकेश कटारिया का है, जो बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रह चुके हैं। वही दूसरा नाम उर्फी जावेद की छोटी बहन डॉली जावेद का है। इसके अलावा अंजलि अरोड़ा और बेला ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है। शो के दौरान बेला और अंजलि को एक रूम में रखा गया है, जबकि लवकेश और डॉली को दूसरे रूम में रखा गया है।
अनुभव बस्सी ने दिया रिएक्शन
अपने शो ‘7 डेज लाइव’ पर बात करते हुए अनुभव सिंह बस्सी ने मजेदार रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि जब पहली बार उनके पास इस शो के लिए ऑफर आया था, उस वक्त उन्हें लगा था कि ये पागलपन है। लाइव का मतलब कोई कट नहीं, कोई एडिट नहीं, बस शुद्ध, कच्ची अराजकता। बस्सी ने कहा कि उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि वह इस शो के लिए तैयार हैं। पूरी तरह से अलग दुनिया के दो क्रिएटर, एक ही छत के नीचे? कुल मनोरंजन की गारंटी!