OTT Releases This Week: OTT प्लेटफार्म पर हर हफ्ते नए शो और फिल्में रिलीज होती हैं जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस हफ्ते भी कुछ बेहतरीन कंटेंट ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है। अगर आप अपने परिवार के साथ बैठकर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं, तो इस हफ्ते की रिलीज लिस्ट आपके लिए बेहद दिलचस्प हो सकती है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन एमएक्स प्लेयर और प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही हैं।
सूट्स के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि इस शो का स्पिन-ऑफ ‘सूट्स LA’ अब Jio Hotstar पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में Gabriel Macht फिर से हार्वे स्पेक्टर के रूप में दिखाई देंगे, लेकिन इस बार कहानी एक नए किरदार Stephen Amell के Ted Black की है। Ted एक वकील है, जो लॉस एंजिलिस में अपना फर्म शुरू करता है। जैसे-जैसे वो अपने नए बिजनेस की दुनिया में कदम रखता है, उसे अपनी टीम के असामान्य वकीलों के साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शो 24 फरवरी से स्ट्रीम हो रहा है।
‘बीटलजूस 2’ (Beetlejuice 2)
टिम बर्टन ने अपनी हिट फिल्म ‘बीटलजूस’ का सीक्वल ‘बीटलजूस 2’ रिलीजकिया है, जिसमें विंओना राइडर और माइकल कीटन ने अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाया है। इस बार लिडिया डीट्ज की भूमिका में विंओना और बेटेलजूस की भूमिका में कीटन नजर आएंगे। फिल्म में जेनना ऑर्टेगा, जो लिडिया की बेटी का किरदार निभाती हैं, एक नई पीढ़ी की कहानी लेकर आई हैं। ये सीरीज 27 फरवरी से Prime Video पर स्ट्रीमिंग हो रही है।
‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ (Ashram S3 Part 2)
‘आश्रम’ के तीसरे सीजन का पार्ट 2 भी रिलीज हो चुका है और इस बार कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आए हैं। बाबा निराला की दुनिया में हलचल मची हुई है और उनकी गिरफ्तारी के बाद अब पावर का संघर्ष शुरू हो चुका है। चंदन रॉय सान्याल का भोप स्वामी और आदिति पोहनकर का पम्मी एक-दूसरे से भिड़ते हुए अपने-अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं। ये सीरीज 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो चुकी है।
‘रनिंग प्वाइंट’ (Running Point)
केट हुडसन की फिल्म ‘रनिंग प्वाइंट’ में वो एक पेशेवर बास्केटबॉल मैनेजर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उनका भाई, जिसे जस्टिन ने निभाया है, एक टीम के अध्यक्ष के रूप में अपने पद से हट जाता है और केट की भूमिका में वो उसे फिर से संभालने की कोशिश करती हैं। इस रोमांचक स्पोर्ट्स कॉमेडी को 27 फरवरी से Netflix पर देखा जा सकता है।
‘सुजल: द वोर्टेक्स’ (Suzhal: The Vortex)
‘सुजल: द वोर्टेक्स’ के दूसरे सीजन में एक नई हत्या और रहस्यमय घटनाओं का सिलसिला देखने को मिल रहा है। इस बार एक एक्टिविस्ट वकील की हत्या हो जाती है और पुलिस जांच शुरू होती है। इस सीजन में कातिर का किरदार और ऐश्वर्या राजेश का भी अहम रोल है। ये सीजन 28 फरवरी से Prime Video पर स्ट्रीम हो चुका है।
‘डब्बा कार्टेल’
‘डब्बा कार्टेल’ एक क्राइम ड्रामा है जिसमें पांच महिलाएं मुंबई में अपना एक डब्बा सेवा चला रही हैं, लेकिन उनका कारोबार धीरे-धीरे एक प्राइवेट ड्रग साम्राज्य में बदल जाता है। इस शो में शबाना आज़मी, जयोतिका, शालिनी पांडे और गजराज राव जैसे कई बेहतरीन अभिनेता नजर आ रहे हैं। इस शो को 28 फरवरी से Netflix पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia पर Tanmay Bhat का चौंकाने वाला खुलासा, Samay Raina के लिए स्टैंड ना लेने पर दी सफाई