Action Movies which will release in 2024: साल 2023 में सुपरस्टार शाहरुख खान की डंकी, विक्की कौशल की सैम बहादुर, रणबीर कपूर की एनिमल और प्रभास स्टारर सालार जैसी कई शानदार फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसमें भरपूर एक्शन देखकर हर कोई इंप्रेस था। अब काफी समय से दर्शकों को कई एक्शन से भरी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन 10 फिल्मों के नाम लेकर आए हैं जिनको देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से लेकर शाहिद कपूर की देवा तक का नाम शामिल है।
रोहित शेट्टी की एक्शन फ्रेंचाइजी ‘सिंघम अगेन’
बॉलीवुड की फेमस एक्शन फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ के तीसरे इन्सटॉलमेंट के साथ रोहित शेट्टी जल्द ही हाजिर होने वाले हैं। फिल्म से कई एक्टर्स के लुक सामने आ चुके हैं। रोहित शेट्टी ने इस कॉप यूनिवर्स में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ को भी जोड़ा है। बता दें, सिंघम अगेन 2024 में रिलीज होने वाली है।
मोस्ट अवेटेड बड़े मियां छोटे मियां
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बड़े मियां छोटे मियां ईद 2024 के दौरान पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बैट मियां छोटे मियां’ पिछले लंबे समय से लोकप्रियता में बनी हैं। हर कोई इस फिल्म का इंतजार कर रहा है। जल्द ही अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज होने वाला है। गणतंत्र दिवस 2024 के दौरान ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर लॉन्च होने को तैयार है।
7 जुलाई को आएगी योद्धा
जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार करण सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी और राशिद खन्ना स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी। यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसमें देरी हो गई। इसके बाद फिल्म को 8 दिसंबर 2023 तक के लिए टाल दिया गया और अब यह 15 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है।
5 जुलाई को रिलीज होगी किल
एक्शन थ्रिलर ‘किल’ 5 जुलाई, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में अपने प्रीमियर के बाद यह फिल्म और भी चर्चा में आ गई है। निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को देखने के लिए हर कोई बेहद एक्साइटेड है।
23 फरवरी को रिलीज होगी क्रैक – जीतेगा तो जिएगा
स्पोर्ट्स एक्शन फीचर फिल्म क्रैक का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, इस फिल्म को क्रैक – जीतेगा तो जिएगा! के नाम से भी जाना जाता है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। विद्युत जामवाल द्वारा निर्मित इस फिल्म में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
11 अक्टूबर को रिलीज होगी शाहिद की देवा
दशहरे पर, शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म देवा का पहला लुक जारी करके अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया था। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज अगले साल दशहरे पर होगी। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जबरदस्त एक्शन के साथ आएगा तेहरान
फिल्म निर्माता अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित फिल्म तेहरान में जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। हम यकीन के साथ कह सकते हैं इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी होगा। सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म की कहानी रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा द्वारा लिखी गई है। जानकारी के लिए आप सभी को बता दें, इस फिल्म की ज्यादा शूटिंग ईरान में की गई है। कुछ समय पहले जॉन अब्राहिम का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया था जिसको देखकर दर्शकों के अंदर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली थी।
15 मार्च को रिलीज बेबी जॉन
इस लिस्ट में अगला नाम फिल्म बेबी जॉन का है। इस फिल्म की कहानी एटली की तमिल ब्लॉकबस्टर थेरी से ली गई है। ए कालीस्वरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म में वरुण धवन को लीड रोल में देखा जाएगा। हाल ही में एटली ने फिल्म से वरुण धवन के लुक को दर्शकों के साथ शेयर किया था, जहां वह एक पक्षी को पकड़े हुए नजर आए थम। यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है।
12 जुलाई को रिलीज होगी वेदा
इस लिस्ट में जॉन अब्राहम की वेदा का नाम भी शामिल है। फिल्म में जॉन अब्राहिम, एक्ट्रेस शारवरी वाघ के अपोजिट नजर आएंगे। फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरणा लेती है। बता दें, इससे पहले सलाम-ए-इश्क और बाटला हाउस में निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहिम एक साथ काम कर चुके हैं। 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार वेदा में अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: ओटीटी पर स्ट्रीम हुई Dunki, Fighter 200 करोड़ क्लब में शामिल, जानें मनोरंजन जगत की ताजा खबरें