---विज्ञापन---

Yes Papa Trailer Review: यौन शोषण पर पिता के खिलाफ बेटी का इंतकाम

Yes papa trailer release: समाज के एक गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म yes papa का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक बेटी ही अपने पिता का हरकतों से परेशान हो कर उसकी हत्या कर देती है।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 13, 2024 19:49
Share :
geetika
geetika

Yes papa trailer release: यौन शोषण जैसे गंभीर सब्जेक्ट पर बनी फिल्म YES PAPA का ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक बेटी पिता की हरकतों से परेशान होकर उनका मर्डर कर देती है। इस फिल्म को सैफ हैदर हसन ने डायरेक्ट किया है। इसमें नेशनल अवॉर्ड विनर अनंत महादेवन और गीतिका त्यागी मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही दिव्या सेठ शाह, संजीव त्यागी, तेजस्विनी कोल्हापुरे और नंदिता पुरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

यौन शोषण पर आधारित है फिल्म

ट्रेलर में गीतिका त्यागी के किरदार को अपने पिता द्वारा यौन शोषण किए जाने के दर्दनाक घटनाओं को याद करते हुए दिखाया गया है। एक ऐसी लड़की जिसके ऊपर अपने पिता की हत्या का आरोप लगता है। इस ट्रेलर को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ट्रेलर के दौरान स्क्रीन पर लिखा आता है “बहुत लंबे समय तक रखा गया एक काला रहस्य जीवन भर के लिए बुरे सपने में बदल सकता है।”

पिता के किरदार को नहीं निभाना चाहते थे लोग

निर्देशक सैफ हैदर हसन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था। फिल्म का सब्जेक्ट यूनीक होने की वजह से कोई भी एक्टर पिता के इस डार्क कैरेक्टर को निभाना नहीं चाहता था। कई एक्टर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही फिल्म को ना कर दिया।

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म

ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। भारत में लोग ज्यादातर मुद्दों पर पर्दा डाल देते हैं। इस फिल्म में किसी एक तबके या पिता को टारगेट नहीं किया गया है। इसमें वहीं मुद्दों को कहानी में बदला गया है, जो अखबारों में छपी है। इन कहानियों पर पिंकी विरानी ने ‘बिटर चॉकलेट’ नाम की किताब भी लिखी है। मगर हम कभी भी ऐसे मुद्दों पर बात करना पसंद नहीं करते हैं। ये फिल्म 29 मार्च को थिएटर रिलीज होगी।

HISTORY

Written By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 13, 2024 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.