TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर का 68 साल की उम्र में निधन, Mamata Banerjee ने जताया दुख

Partha Sarathi Deb Death: आज सुबह मशहूर वॉइस एक्टर मिनोरी टेराडा के निधन की खबर आई। इस खबर से अभी कोई ऊभरा भी नहीं था कि इंडस्ट्री को फिर से बड़ा झटका लगा है। फैंस से लेकर दिग्गज तक एक्टर के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं।

image credit- News24
Partha Sarathi Deb Death: आज सुबह मशहूर वॉइस एक्टर मिनोरी टेराडा के निधन की खबर आई। इस खबर से अभी कोई ऊभरा भी नहीं था कि इंडस्ट्री को फिर से बड़ा झटका लगा है। मशहूर बंगाली एक्टर पार्थ सारथी देब का भी निधन हो गया है। 68 साल की उम्र में पार्थ सारथी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस से लेकर दिग्गज तक एक्टर के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं।

लंबे टाइम से बीमार थे पार्थ

PTI की मानें तो फ्रॉईडे को 11:50 पर पार्थ सारथी का निधन हुआ। उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी है। साथ ही बेहद दुखी होकर पार्थ सारथी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए भी आग्रह किया है। फैमिली की मानें तो पार्थ सारथी लंबे टाइम से बीमार चल रहे थे और वो सीओपीडी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। बीते महीने उनकी हालत ज्यादा खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन लास्ट वीक से उनकी हालात और भी खराब हो गई और उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। इसके बाद बीते दिन पार्थ का निधन हो गया।

ममता बनर्जी ने जताया दुख

पार्थ के निधन से ना सिर्फ परिवार और फैंस बल्कि इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। एक तरफ जहां लोग होली की खुशियां मना रहे हैं, तो दूसरी तरफ इस तरह का दुख किसी के लिए भी सहन कर पाना बहुत दर्दनाक होता है। पार्थ के निधन पर ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि मशहूर और दिग्गज अभिनेता पार्थ के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनका जाना हमारे लिए बहुत दुखद है। परिवार और करीबियों को मेरी संवेदनाएं। यह भी पढ़ें- Elvish Yadav को एक और केस में मिली जमानत, ‘राव साहब’ को सुबह घर से उठा ले गई थी पुलिस


Topics:

---विज्ञापन---