Uorfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) लोगों को चौंकाने का कोई मौका नहीं चूकतीं। वो अक्सर अपने अतरंगी आइडियाज और कपड़ों से लोगों को अचंभित कर देती हैं। हाल ही में उर्फी अपने कपड़ों में पूरा सोलर सिस्टम लपेट आई थीं। उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया था क्योंकि वो चलता-फिरता साइंस प्रोजेक्ट लग रही थीं। ऐसे में अब उर्फी जावेद का एक और नया मजेदार वीडियो सामने आया है। इस बार वो किसी अनजान शख्स को तोहफा देते हुए नजर आ रही हैं।
उर्फी ने किसे दिया महंगा तोहफा?
उर्फी जावेद ने अब एक लड़के को महंगा गिफ्ट दिया है। उर्फी लेटेस्ट वीडियो में एक शख्स को फोन गिफ्ट करती हुई नजर आ रही हैं। अगर आपके मन में ये सवाल चल रहा है कि आखिर उर्फी ने अब किसको फोन गिफ्ट दे दिया है, तो इसका जवाब भी इस वीडियो में मिल जाएगा। दरअसल, इस लड़के का नाम ‘अजय जैस्वाल’ है। अब ये लकी इंसान कौन है और उर्फी ने उसे स्पेशल गिफ्ट क्यों दिया ये भी जान लेते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
उर्फी ने पैपराजी के साथ खेला लकी ड्रा
दरअसल, अब उर्फी ने पैपराजी के साथ एक लकी ड्रा खेला था। उन्होंने सभी लोगों के नामों की पर्चियां बनाई थीं और फिर उन्हें मिक्स कर रैंडम तरीके से एक पर्ची उठाई। पहली पर्ची में त्रिलोक चौधरी का नाम निकला। हालांकि, वो शख्स वहां नहीं था तो उर्फी ने दूसरी पर्ची निकाली जिसमें अजय जायसवाल का नाम लिखा था। इसके बाद उर्फी ने अपने हाथों से पैपराजी को गिफ्ट दिया। इतना ही नहीं उर्फी ने बाकी लोगों को भी वॉलेट गिफ्ट किया है। वो सभी एक लिए वॉलेट और पिज्जा लेकर आई हैं।
यह भी पढ़ें: ‘नेवले को सपोर्ट करने उतरी नागिन’, Elvish Yadav के समर्थन करते ही एक्स कपल ट्रोल
पैपराजी को खुश रखती हैं उर्फी
अब उनका दरियादिली के सभी दीवाने हो गए हैं। बता दें, उर्फी जावेद पैपराजी का वैसे भी काफी ख्याल रखती हैं। वो अक्सर ही पैपराजी के लिए गिफ्ट्स लेकर आती हैं। उनसे पैप्स भी हमेशा खुश रहते हैं क्योंकि वो बाकी सेलिब्रिटीज की तरह उन्हें नखरे नहीं दिखातीं। वो सबसे प्यार से मिलती हैं और जमकर पोज भी देती हैं। इस बार महंगा गिफ्ट देकर तो उन्होंने ट्रोलर्स को भी अपना फैन बना लिया है।