Sania mirza networth: पिछले कुछ दिनों अंबानी परिवार की दोनों बहुएं यानी राधिका मर्चेंट और श्लोका खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। लोग इन्हें लेकर कई चीजे गूगल पर सर्च कर रहे हैं। एक चीज जो सबसे अधिक सर्च की जा रही है वो है दोनों की नेटवर्थ। आपको जानकर हैरानी होगी कि 11 हजार 230 करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी की छोटी बहू की नेटवर्थ महज 10 करोड़ है। वहीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की नेटवर्थ 120 करोड़ है। आपको बता दें श्लोका रोजी ब्लू डायमंड्स की डायरेक्टर रह चुकी हैं। मगर भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अंबानी परिवार की दोनों बहुओं से अमीर हैं।
210 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं सानिया मिर्जा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया मिर्जा की कुल नेट वर्थ 26 मिलियन डॉलर यानी 210 करोड़ रुपये है। सानिया कई तरह के ब्रैंड एंडोर्समेंट करती हैं। वो एक एंडोर्समेंट के लिए 60 से 75 लाख रुपए चार्ज करती हैं। सानिया भारत की हाईएस्ट पेड एथलीट के तौर पर भी जानी जाती हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
टेनिस अकादमी चलाती हैं सानिया
सानिया मिर्जा अपनी टेनिस अकादमी चलाती हैं। वहीं वो टेनिस खेलकर साल में कम से कम 3 करोड़ रुपए कमाती हैं। सानिया के पास हैदराबाद में एक हवेली जैसा घर है, जिसकी कीमत 13 करोड़ है। वहीं उनका एक घर दुबई में भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
लग्जरी कार की शौकीन हैं सानिया
सानिया लग्जरी कार की भी शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी कार्स है। सानिया मिर्जा के कार कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं।