Salman khan bigg boss salary: बॉलीवुड में सलमान का नाम उन एक्टर्स में शामिल है, जिनका केवल नाम ही काफी है। ये बात सिर्फ सिल्वर स्क्रीन के लिए ही नहीं बल्कि छोटे स्क्रीन के लिए भी कही जाए तो गलत नहीं होगी। ऐसा कहा जाता है कि स्क्रीन पर सलमान खान का जादू चलता है। सलमान ने बिग बॉस साल 2010 में ज्वाइन किया था। पिछले 14 सालों में बिग बॉस के फॉर्मेट से लेकर घर में काफी बदलाव देखने को मिला है। सिर्फ यही नहीं इस दौरान बिग बॉस के क्रेज के साथ-साथ सलमान की सैलरी में भी इजाफा हुआ है। इन सालों में सलमान की सैलरी में 10 या 20 प्रतिशत नहीं बल्कि 185 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
साल 2010 में कितना पैसा लेते थे सलमान
सलमान साल 2010 में बिग बॉस के साथ जुड़े थे। वो उस समय शो को होस्ट करने के लिए 70 करोड़ रुपए लेते थे। सलमान से पहले बिग बॉस को अमिताभ बच्चन होस्ट करते थे। शो के साथ सलमान के जुड़ने के बाद से ही शो की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही गई।
साल दर साल कितनी बढ़ी सलमान की सैलरी
कई लोगों का मानना है कि सलमान टीवी की दुनिया में बदलाव लेकर आए हैं। सलमान के कारण कई टीवी होस्ट्स को मौके मिले हैं। साल 2010 में जहां सलमान को 70 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं साल 2023 में एक्टर को बिग बॉस होस्ट करने के लिए कुल 200 करोड़ रुपए मिले थे। यानी सलमान की सैलरी 185 प्रतिशत बढ़ी है।
किन फिल्मों में दिखेंगे सलमान
सलमान ने हाल ही में 400 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म के बारे में अनाउंस किया है। ये फिल्म साल 2025 में ईद में रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान टाइगर, दबंग 4, किक 3 और करण जौहर के किसी फिल्म में दिखथ सकते हैं।