Shahrukh Khan-Preity Zinta: कुछ फिल्मे ऐसी होती हैं, जो सालों बाद भी लोगों के दिलों में बसी रहती है। एक ऐसी ही फिल्म जिसमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ने अपनी एक्टिंग से ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि ये कहानी आज भी लोगों के दिल में बसी हुई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘वीर-जारा’ की। ये उन फिल्मों में से है, जो आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। अब इस फिल्म के गाने का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रीति जिंटा ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो फिल्म ‘वीर-जारा’ के गाने ‘तेरे लिए’ की रिहर्सल का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और प्रीति जिंटा ‘तेरे लिए’ की रिहर्सल कर रहे हैं। दोनों सितारे बहुत ही अच्छे से अपने काम को कर रहे हैं। इस दौरान दोनों एक सीन में अटकते हैं और फिर दोनों इसे दोहराते हैं। इस दौरान दोनों ही केजुअल लुक में होते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
एक्ट्रेस ने लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने एक बड़ा-सा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा कि एक अवॉर्ड शो के लिए तैयारी। मुझे याद है कि तब मैं दो दिनों तक नहीं सोई थी और जोंबी की तरह फील कर रही थी। @iamsrk ने अपने चुटकुलों से माहौल को बेहद फनी बनाया हुआ था।
View this post on Instagram
पुरानी यादों में खोए यूजर्स
वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और नेटिजंस इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड में अब वो बात नहीं रही। दूसरे यूजर ने लिखा कि आई लव वीर-जारा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत ही शानदार फिल्म है ये। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं। बता दें कि जब ये फिल्म आई थी तो लोगों ने इसकी खूब तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें- Swatantrya Veer Savarkar: Randeep Hooda के फैंस जरूर देखें, कहानी बोरिंग पर एक्टिंग अच्छी