---विज्ञापन---

मनोरंजन

OTT के दौर में YouTube ऑडियन्स की पहली पसंद क्यों? आंकड़े देते हैं गवाही

भारत में OTT प्लेटफॉर्म काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। वेब सीरीज और ओटीटी शो की खूब चर्चा हो रही है। वर्तमान में देश के 92% ऑडियन्स यूट्यूब की पहली पसंद है। कई क्रिएटर्स यूट्यूब में वीडियो भी अपलोड कर रहे हैं। 2024 में भारत ने यूट्यूब से 14300 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 26, 2025 11:24
OTT and youtube
OTT and youtube

वेब सीरीज और ओटीटी शो की जितनी भी चर्चा हो भारत में आज भी यू्ट्यूब सबसे आगे है। एफआईसीसीआई(FICCI) और अर्न्स्ट एंड यंग की हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि, साल 2024 में भारत में जितने भी वीडियो देखे गए, उनमें से 92% यूट्यूब पर देखे गए। बाकी सारे प्लेटफॉर्म, जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अन्य प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 8% ही व्यूज ही ला पाए।

छोटे शहरों के लोग भी YouTube में हो रहे फेमस

---विज्ञापन---

बता दें कि गांव और छोटे शहरों के लोग यूट्यूब में वीडियो अपलोड करके खूब तरक्की कर रहे हैं। सबसे बड़ी वजह यही है, कि आज के दौर में लोग इतने फेमस हो रहे हैं। लोग अब अपने मोबाइल फोन से ही वीडियो शूट, एडिट और अपलोड कर रहे हैं। सस्ता डेटा और सस्ते स्मार्टफोन ने हर किसी को कंटेंट क्रिएटर बना दिया है। यूट्यूब की सफलता का राज छोटे शहरों में पॉपुलर हो रहे कंटेंट क्रिएटर्स ही हैं।

व्यूज ही नहीं यूट्यूब से कमाई भी कर रहें कंटेंट क्रिएटर्स

---विज्ञापन---

यूट्यूब की खास बात यह है, कि इसके क्रिएटर्स सिर्फ व्यूज ही नहीं बल्कि कमाई भी कर रहे हैं। जैसे यूट्यूब शॉपिंग के जरिए कोई भी प्रोडक्ट वीडियो में ही प्रमोट और बेंच सकते हैं। यूट्यूब मेंबरशिप से दर्शक स्पेशल कंटेंट के लिए पैसे देकर भी जुड़ सकते हैं।

2024 में यूट्यूब ने भारत में 14300 करोड़ रुपए कमाए

भारत से कमाई के मामले में यूट्यूब सबसे आगे है। 2024 में यूट्यूब ने भारत में 14300 करोड़ रुपए की कमाई की, जो देश की कुल डिजिटल मीडिया कमाई का करीब 37.7% हिस्सा है। यूट्यूब के बाद भारत मे जियोसिनेमा(अब हॉटस्टार) के पास कमाई का करीब 23% हिस्सा रहा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 26, 2025 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें