वेब सीरीज और ओटीटी शो की जितनी भी चर्चा हो भारत में आज भी यू्ट्यूब सबसे आगे है। एफआईसीसीआई(FICCI) और अर्न्स्ट एंड यंग की हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि, साल 2024 में भारत में जितने भी वीडियो देखे गए, उनमें से 92% यूट्यूब पर देखे गए। बाकी सारे प्लेटफॉर्म, जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अन्य प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 8% ही व्यूज ही ला पाए।
छोटे शहरों के लोग भी YouTube में हो रहे फेमस
बता दें कि गांव और छोटे शहरों के लोग यूट्यूब में वीडियो अपलोड करके खूब तरक्की कर रहे हैं। सबसे बड़ी वजह यही है, कि आज के दौर में लोग इतने फेमस हो रहे हैं। लोग अब अपने मोबाइल फोन से ही वीडियो शूट, एडिट और अपलोड कर रहे हैं। सस्ता डेटा और सस्ते स्मार्टफोन ने हर किसी को कंटेंट क्रिएटर बना दिया है। यूट्यूब की सफलता का राज छोटे शहरों में पॉपुलर हो रहे कंटेंट क्रिएटर्स ही हैं।
व्यूज ही नहीं यूट्यूब से कमाई भी कर रहें कंटेंट क्रिएटर्स
यूट्यूब की खास बात यह है, कि इसके क्रिएटर्स सिर्फ व्यूज ही नहीं बल्कि कमाई भी कर रहे हैं। जैसे यूट्यूब शॉपिंग के जरिए कोई भी प्रोडक्ट वीडियो में ही प्रमोट और बेंच सकते हैं। यूट्यूब मेंबरशिप से दर्शक स्पेशल कंटेंट के लिए पैसे देकर भी जुड़ सकते हैं।
2024 में यूट्यूब ने भारत में 14300 करोड़ रुपए कमाए
भारत से कमाई के मामले में यूट्यूब सबसे आगे है। 2024 में यूट्यूब ने भारत में 14300 करोड़ रुपए की कमाई की, जो देश की कुल डिजिटल मीडिया कमाई का करीब 37.7% हिस्सा है। यूट्यूब के बाद भारत मे जियोसिनेमा(अब हॉटस्टार) के पास कमाई का करीब 23% हिस्सा रहा।