Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही वेब सीरिज में दिखाई जाएगी हनी सिंह की जर्नी, पहली बार पर्सनल लाइफ पर करेंगे बात

Honey singh life story: नेटफ्लिक्स पर हनी सिंह से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली है। इसमें उनकी जिंदगी के उन दिनों का कहानी पर फोकस किया गया है, जब वो गुमनामी में जी रहे थे।

honey singh
Honey singh life story: नेटफ्लिक्स ने इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 8 फिल्में और 14 वेब सीरीज के नाम शामिल हैं। इन्हीं में एक डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज 'यो यो हनी सिंह-फेमस' भी है, जो इन दिनों खूब चर्चा में है। ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह की लाइफ पर बेस्ड है। इस सीरीज का फर्स्ट लुक नेटफ्लिक्स ने शेयर कर दिया है। इस लुक में हनी सिंह की कुछ तस्वीरें हैं, जिसमें वो स्टेज पर परफॉर्म करते सीरीज नजर आ रहे हैं।

क्या होगी इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज की कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हनी सिंह की लाइफ पर बेस्ड इस डॉक्यू सीरीज उनके गुमनामी के दिनों की कहानी है। इसमे दिखाया गया है किस तरह एक फेमस रैपर और सिंगर कामयाब होने के बाद अचानक गायब हो जाता है। उसके कॉन्सर्ट और शो बंद हो जाते हैं।

गायब होने और कालास्टार से वापसी करने की बीच की कहानी पर रहेगा फोकस

इस सीरीज में हनी सिंह के कमबैक सॉन्ग वीडियो कालास्टार की मेकिंग को लेकर भी फोकस किया जाएगा। कहानी में बताने की कोशिश की गई है कि किम परीस्थितियों के कारण एक फेमस स्टार लाइफ के सबसे बुरे फेज से गुजरता है।

पहली बार पर्सनल लाइफ पर बात करेंगे हनी सिंह

इस सीरीज में हनी सिंह पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ पर से पर्दा उठाते नजर आएंगे। लोगों को इस सीरीज से उम्मीद है कि वो अपने रिश्ते, हेल्थ और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब जरूर देंगे।

करमपुरा में रहने वाला हिरेदेख सिंह से भी मिलेंगे लोग

इस सीरीज के जरिए ऑडियंस करमपुरा में रहने वाले हिरदेश सिंह से मिलेगी। एक ऐसा लड़का जिसने अपने गाने से पूरी पॉप कल्चर और हिप-हॉप में देसी तड़का मारा था। हनी सिंह की अब तक की जर्नी गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।  


Topics:

---विज्ञापन---