Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने 2 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कई फिल्मी सितारों के भी नाम थे। वहीं, आसनसोल से पवन सिंह का नाम सामने आया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। अब इस पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इस सीट पर चुनाव लडेंगीं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की गरिमामयी उपस्थिति और श्री @JPNadda की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई। (1/4) pic.twitter.com/Wv8yVYnegK
---विज्ञापन---— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
आसनसोल से चुनाव लड़ेंगी अक्षरा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अब राजनीति की पिच पर एंट्री करने जा रही हैं। अक्षरा की फैन फॉलोइंग पहले से ही ज्यादा है। ऐसे में पवन सिंह की जगह अक्षरा को बेस्ट कैंडिडेट माना जा रहा है। खबरें सामने आ रही हैं कि, अक्षरा सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बन सकती है। वहीं अक्षरा के पिता ने दावा किया है कि, अक्षरा लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करेंगी। हालांकि बीजेपी या अक्षरा ने इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
पवन सिंह को मिला था टिकट
बता दें कि 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह के अलावा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी सहित कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल थे। भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पवज सिंह ने खींचा हाथ
भाजपा का उम्मीदवार बनने के बाद पवन सिंह ने मंदिर में माथा टेकते हुए भगवान का आशीर्वाद लिया था। वहीं पवन सिंह के फैंस में भी खुशी का माहौल था। मगर लिस्ट जारी किए 24 घंटे भी नहीं हुए कि पवन सिंह ने अचानक चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। पवन सिंह ने ट्वीट करते हुए चुनावी मैदान से पीछे हटने का ऐलान किया था।
अक्षरा वर्सेज पवन सिंह
पवन के नाम वापस लेने की वजह आसनसोल में हो रहे उनके प्रति विरोध प्रदर्शन को बताया जा रहा है। ऐसे में आसनसोल से पवन के जीतने की संभावना कम थी। वहीं अक्षरा सिंह की लोकप्रियता बिहार के साथ-साथ बंगाल में भी काफी अधिक है। ऐसे में कई लोग कयास लगा रहे हैं कि आसनसोल से अक्षरा सिंह बेहतरीन उम्मीदवार साबित हो सकती हैं। अब इस पर औपचारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।