Social Media Reaction On JNU Teaser: आज 19 मार्च को मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (JNU: Jahangir National University) का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म के टीजर में कई ऐसे चीजें हैं जो दर्शकों को अपनी ओर खींचती है। हालांकि अब फिल्म की टीजर पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी आ गया है। आइए आपको बताते हैं कि जेएनयू के टीजर पर नेटिजंस का क्या कहना है?
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
जैस ही अपकमिंग फिल्म जेएनयू का टीजर रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी राय देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने फिल्म के टीजर को लेकर लिखा कि ये एक ऐसा टीजर है, जो सच्चाई दिखाता है। उम्मीद है कि ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी। दूसरे यूजर ने लिखा कि टीजर अच्छा लग रहा है, दर्शक जेएनयू की कहानी जानने के हकदार है। तीसरे यूजर ने लिखा कि जेएनयू का टीजर आ गया है और रश्मि का रिएक्शन। फिल्म जेएनयू के टीजर हर कोई अपने हिसाब से रिएक्ट कर रहा है। बता दें कि जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था तब भी सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। ऐसे में फिल्म के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है कि ये बॉक्स ऑफिस पर किस तरह टिकेगी?
Very realistic teaser showing the much controversial era of JNU, hope the movie lives up to the expectations
Also changing Jawaharlal to Jahangir in JNU can’t just be coincidence 🤣#JNUTeaser #JahangirNationalUniversity pic.twitter.com/huR33uoyqQ
---विज्ञापन---— Facts (@BefittingFacts) March 19, 2024
Teaser looks promising, people deserve to know the story of JNU, a university running on their money.
Although surprised that Ravi Kishan plays a cop, thought he would play a JNU student considering his age 😂#JNUTeaser #JahangirNationalUniversity pic.twitter.com/zppsElfcmN
— BALA (@erbmjha) March 19, 2024
Jahangir National University JNU movie is exposing the Leftist ideology & anti-national activities happening in the name of studies in Jawaharlal Nehru University JNU. Must watch movie 🎥🔥#JNUTeaser pic.twitter.com/nskptkTg93
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) March 19, 2024
” Shree Ram Election Jeetne ke liye Jo bhi karna pade Karo ” – 🥹❤️
She is playing role of POLITICIAN & already looking so beautiful in the teaser — #RashamiDesai #JNU | #JNUOn5April | #Blockbuster pic.twitter.com/H0WScCif9f
— ❝𝐍𝐄𝐄𝐑𝐀𝐉❞ – inactive 💫 (@ardently_elite) March 19, 2024
” Shree Ram Election Jeetne ke liye Jo bhi karna pade Karo ” – 🥹❤️
She is playing role of POLITICIAN & already looking so beautiful in the teaser — #RashamiDesai #JNU | #JNUOn5April | #Blockbuster pic.twitter.com/H0WScCif9f
— ❝𝐍𝐄𝐄𝐑𝐀𝐉❞ – inactive 💫 (@ardently_elite) March 19, 2024
टीजर में क्या-क्या?
जेएनयू के टीजर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि एक यूनिवर्सिटी जो छात्र राजनीति दर्शाती है। इस कॉलेज में दो अलग-अलग विचारधाराओं के छात्रों के अपने गुट बने हुए हैं और यूनिवर्सिटी में इलेक्शन और बाकी विषयों को उजागर किया जाता है। टीजर में रश्मि और रवि किशन अपने अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में कई बड़े सितारे हैं, जैसे रश्मि देसाई, सिद्धार्थ बोडके, उर्वशी रौतेला, रवि किशन, सोनाली सहगल, अतुल पांडे मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन विनय शर्मा ने किया है और उन्होंने ही इसे लिखा भी है। फिल्म अगले महीने यानी 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस को इस फिल्म का इंतजार है। हालांकि ये वक्त ही बताएगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कैसी पकड़ रहेगी।
यह भी पढ़ें- पहले लगाया अटेम्प्ट टू मर्डर, अब Maxtern चीख-चीखकर दे रहे Elvish Yadav के बेगुनाह होने की दुहाई!