बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी बैक टू बैक फिल्मों से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इन दिनों एक्टर 'फैमिली मैन 3' और 'भैया जी' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस बीच उनकी एक और फिल्म 'साइलेंस 2' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। मेकर्स ने 'साइलेंस 2' का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म में एक बार फिर मनोज ACP के रोल में दिखाई देंगे।
https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/1771441387608957411?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1771441387608957411%7Ctwgr%5E28502cc2eeab670a215c23106b72afcd6e40f921%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fweb-series-review-silence-2-on-ott-manoj-bajpayee-will-back-as-acp-avinash-in-silence-sequel-watch-movie-teaser-23681387.html