अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे बिल गेट्स सहित कई बिजनेसमैन, वायरल हो रहा पार्टी लुक
anant radhika pre wedding function
Anant ambani and radhika merchant pre wedding celebration:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल इसी साल 12 जुलाई को शादी करेंगे। फिलहाल, जामनगर में उनका प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट किया जा रहा है।
आज दूसरे दिन दो फंक्शन होने हैं, पहले फंक्शन की थीम होगी अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड, वहीं दूसरे फंक्शन की थीम होगी थीम मेला रुज। ये एक कार्निवल फंक्शन होगा, जिसमें गेस्ट के इंटेरेटेनमेंट के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस होंगे। इस फंक्शन्स को अटेंड करने के लिए तमाम सेलिब्रिटीज और फेमस बिजनेसमैन जामनगर पहुंच चुके हैं, अनंत-राधिका सहित तमाम गेस्ट का पार्टी लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग का वायरल पार्टी लुक
मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग पत्नी प्रिसिला चान के साथ प्री वेडिंग फंक्शन अटेंड करने के लिए पहुंचें। कपल मे 'एन इवनिंग इन एवरलैंड' के लिए ब्लैक एंड गोल्ड कलर को अपने अटायर के लिए चुना
पति जेरेड कुशनर के साथ दिखीं इवांका ट्रम्प
POTUS की फॉर्मर एडवाइजर इवांका ट्रम्प ने फंक्शन के लिए सिल्वर और गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी चूज किया। वो पति जेरेड कुशनर और बेटी अरेबेला रोज के साथ पार्टी में शामिल हुईं।
स्टाइलिश ड्रेस में दिखीं नताशा पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला पत्नी नताशा पूनावाला के साथ पार्टी में दिखें। नताशा का पार्टी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उन्होंने सिल्वर कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी।
अनंत अंबानी के साथ दिखे बिल गेट्स
प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन माइक्रो सॉफ्ट को के को फाउंडर बिग गेट्स अनंत अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ पार्टी में दिखें। उन्होंने ब्लू कलर का फॉर्मल सूट स्टाइल किया हुआ था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.