Archana Gautam Mother Hospitalized: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट्स आज सुबह से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले इस शो के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) का यूट्यूब चैनल हैक होने की खबर सामने आई। इसके बाद प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की शादी की रूमर्स ने खबरों का बाजार गर्म कर दिया। अब इस शो की एक और कंटेस्टेंट को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। अब अर्चना गौतम (Archana Gautam) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है।
अर्चना गौतम की मां की बिगड़ी तबीयत
अर्चना गौतम इस वक्त काफी दुखी हैं और वो मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में एक बड़ी ट्रेजेडी हो गई है और उन्होंने इसकी जानकारी खुद फैंस को दी है। दरअसल, अब अर्चना गौतम की मां हॉस्पिटल में एडमिट हो गई हैं। उनकी तबीयत काफी खराब है और इलाज के लिए अब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, अर्चना गौतम की मां को क्या हुआ है अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अब एक्ट्रेस की मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो हॉस्पिटल के बिस्तर पर दिखाई दे रही हैं।
अर्चना बोलीं मां मैं आपका इंतजार कर रही हूं
ये फोटो खुद अर्चना गौतम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। इसमें उनकी मां को देख ऐसा लग रहा है जैसे वो होश में नहीं हैं। अब ऐसी हालत देख फैंस ही घबरा गए हैं तो सोचिए अर्चना गौतम का इस वक्त क्या हाल होगा। वो अपनी मां को लेकर काफी इमोशनल हो गई हैं। उन्होंने अपनी मां की फोटो शेयर कर अब इमोशनल नोट भी लिखा है। अर्चना गौतम बोलीं, ‘जल्दी से ठीक हो जाओ मम्मी प्लीज। मम्मी मैं आपका इंतजार कर रही हूं।’ अब उनका ये पोस्ट देख फैंस भी भावुक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: ये लड़की है रियलिटी शोज की क्वीन, पहचाना कौन?
अर्चना ने दिया मां का हेल्थ अपडेट
इसके बाद अर्चना ने एक और स्टोरी शेयर की है और अपनी मां का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कहा, ‘आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया जैसा कि मेरी मां अब रिकवर हो रही हैं। एक हफ्ते के अंदर वो ठीक हो जाएंगी।’ अब ये पोस्ट देख फैंस को तसल्ली हो गई है कि मामला इतना गंभीर नहीं है और अब सब सुकून की सांस ले रहे हैं। साथ ही सभी सोशल मीडिया यूजर्स और अर्चना की चाहने वाले उनकी मां के ठीक ठीक होकर घर लौटने की दुआ कर रहे हैं। अब देखना होगा कि वो कब डिस्चार्ज होंगी।