TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अब फ्री नहीं… 1 घंटे के 5 लाख, Anurag Kashyap ने टाइम देने के तय किए दाम

Anurag Kashyap: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी अपनी बात किसी तक भी पहुंचा सकता है। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों में से एक अनुराग कश्यप ने एक ऐसा ही पोस्ट इंटरनेट पर शेयर किया, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

Anurag Kashyap, image credit- Google
Anurag Kashyap: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी अपनी बात किसी तक भी पहुंचा सकता है। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों में से एक अनुराग कश्यप ने एक ऐसा ही पोस्ट इंटरनेट पर शेयर किया, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। अपने लेटेस्ट पोस्ट में अनुराग न्यूकमर्स से खफा नजर आए और उन्होंने तमतमाते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि अब वो किसी को भी फ्री में अपना समय नहीं देंगे।

अनुराग ने पोस्ट किया शेयर

हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में अनुराग ने लिखा कि मैंने न्यूकमर्स पर अपना बहुत टाइम खर्च कर दिया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और वो अब किसी से भी मिलकर अपने टाइम को वेस्ट नहीं करेंगे। अनुराग ने आगे लिखा कि लोगों को लगता है कि वो क्रिएटिव जीनियस हैं। निर्देशक ने कहा कि अब इसके लिए मेरे पास रेट्स हैं। अगर किसी को भी मुझसे मिलना है तो मैं 10-15 मिनट के 1 लाख, आधे घंटे के लिए 2 लाख और 1 घंटे के लिए 5 लाख रुपये फीस चार्ज करूंगा। इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं अब थक चुका हूं और अगर किसी को सच में लगता है कि वो इसका भुगतान कर सकते हैं, तो मुझे फोन करें नहीं तो रहने दें और दूर रहें और सभी को एडवांस में पे करना होगा।

पे करें और टाइम लें- अनुराग

वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में अनुराग ने लिखा कि और इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि मुझे मैसेज और कॉल ना करें, पे करें और टाइम लें, मैं कोई चैरिटी नहीं हूं और जो लोग शॉर्टकट अपनाते हैं मैं उनसे थक चुका हूं। जैसे ही निर्देशक का ये पोस्ट सामने आया तो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। साथ ही नेटिजंस भी इस पोस्ट पर मजे लेते नजर आए। [caption id="attachment_638839" align="alignnone" ] Anurag Kashyap[/caption]

यूजर्स ने लिए खूब मजे

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि सर मैं तो आपका पार्सल देने आया था। दूसरे यूजर ने लिखा कि और पालो स्निकर्स के शोक। तीसरे यूजर ने लिखा कि सर 1000 रुपये में 6 सेकंड मिल लो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये कोई तरीका है भीख मांगने का। एक और यूजर ने लिखा कि सर अगर सिर्फ बैल बजा के भागना है तो इसकी कितनी फीस है? इस तरह के कमेंट्स करके अब यूजर खूब मजे ले रहे हैं। [caption id="attachment_638840" align="alignnone" ] Anurag Kashyap[/caption] यह भी पढ़ें- Rakhi ने मांगा तलाक, आदिल बोला-तुम मेरी हो, दोनों की लेटेस्ट फोन कॉल कन्वर्सेशन वायरल


Topics:

---विज्ञापन---