TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस Arundhathi के इलाज के लिए परिवार के पास नहीं बचे पैसे, ‘हाथ फैलाने के लिए हुए मजबूर’

Actress Arundhathi Health Update: सड़क दुर्घटना का शिकार हुईं मशहूर एक्ट्रेस अरुंधति को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। अब एक्ट्रेस के इलाज के लिए उनका परिवार लोगों से मदद की गुहार लगाने के लिए मजबूर है। हैरानी की बात तो ये है कि इस हालत में भी लोग मदद करने की बजाय उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक्ट्रेस के इलाज के नहीं हैं पैसे
Actress Arundhathi Health Update: तमिल एक्ट्रेस अरुंधति (Arundhathi) को लेकर हाल ही में खबर आई है कि उनका एक्सीडेंट हुआ है। ये खबर सुन एक्ट्रेस के फैंस को जोरदार झटका लगा। तभी अरुंधति के परिवार ने एक बयान जारी कर एक्ट्रेस की हालत के बारे में फैंस को आगाह किया था। इस बयान में साफ बताया गया कि अरुंधति कि हालत गंभीर है और वो अपनी जिंदगी की जंग लड़ने के लिए हॉस्पिटल के बिस्तर पर संघर्ष कर रही हैं। सड़क दुर्घटना में वो इतनी घायल हो गई कि उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। अब एक्ट्रेस को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है।

एक्ट्रेस के मेडिकल बिल भरने के नहीं हैं पैसे

अरुंधति की करीबी दोस्त ने अब खुलासा किया है कि एक्ट्रेस का परिवार इस वक्त आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। उनके पास अरुंधति के इलाज तक के पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में अब ये फैमिली लोगों के आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर हो गई है। उनके पास अरुंधति के मेडिकल बिल तक भरने के पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस की फैमिली इलाज के लिए पैसा जुटाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही है। एक्ट्रेस की दोस्त ने बताया कि उन्होंने फंड रेज करना शुरू कर दिया है। हालांकि, लोग इस कैंपेन के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कोई हेल्प ऑफर नहीं कर रहे।

इलाज में आ रहा मोटा खर्च

दरअसल, लोगों को लग रहा है कि अरुंधति के नाम पर कोई स्कैम तो नहीं चल रहा। वो इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे कि ये फंड वाकई एक्ट्रेस के लिए इकट्ठा किया जा रहा है। बता दें, एक्ट्रेस अरुंधति अकेले ही अपने परिवार को पाल रही थीं। उनकी कमाई से ही घर का गुजारा हो रहा था। एक्ट्रेस कि दोस्त ने बताया कि कुछ एक्टर दोस्त है जो उनकी मदद कर रहे हैं लेकिन वो भी इतना नहीं कमाते कि पूरे इलाज का खर्च उठा सकें। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अरुंधति के हाथ और कॉलर की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई हैं और इसका इलाज सर्जरी से ही हो सकता था। इस सर्जरी के लिए करीब 5 लाख रुपये लग गए हैं। यह भी पढ़ें: Triptii Dimri के फैंस के लिए ‘Bad Newz’, सोशल मीडिया पर दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप

फंड रेज करने के लिए शुरू हुआ कैंपेन भी बंद

कुछ दिन पहले तक एक्ट्रेस के ब्रेन से कोई सिग्नल नहीं मिल रहा था मगर बीते दिन उनके बाएं कॉर्निया में थोड़ी मूवमेंट हुई है। जिसके बाद अब एक्ट्रेस की ब्रेन सर्जरी होगी। इसमें कितना खर्चा आएगा ये सोचकर ही एक्ट्रेस का परिवार घबराया हुआ है। एक्ट्रेस की दोस्त ने बताया कि पैसे जमा करने के लिए जो कैंपेन सोशल मीडिया पर चलाया गया था उसे बंद करना पड़ गया है। लोग G-Pay नंबर पर फोन पर अजीब- अजीब सवाल कर रहे थे। इतना ही नहीं फोन कर उनसे दूसरे सेलिब्रिटीज के नंबर भी मांग रहे थे।


Topics:

---विज्ञापन---