---विज्ञापन---

Shah Rukh-Salman के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Aamir Khan? Andaz Apna Apna 2 पर दिया बड़ा बयान

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी अब शाहरुख और सलमान के साथ काम करना चाहते हैं। गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर ने तीनों खान के साथ फिल्म बनाने की इच्छा जताई है। इसके अलावा आमिर ने 'अंदाज अपना अपना 2' पर भी चुप्पी तोड़ी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 15, 2024 15:29
Share :

Aamir Khan: सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान (Aamir Khan) को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखना कई लोगों का सपना है। मगर बॉलीवुड के तीनों खान कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में तीनों खानों को साथ में डांस करते देखा गया था। जिसके बाद फैंस तीनों के साथ आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब आमिर खान ने भी सलमान और शाहरुख संग काम करने की इच्छा जताई है।

एक फिल्म में तीनों खान

दरअसल बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मनाया है। इस दौरान आमिर ने फैंस के साथ खास बातचीत में सलमान और शाहरुख के साथ काम करने की बात कही, तो फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई। आमिर ने कहा- मुझे लगता है कि हमें साथ में कोई फिल्म करनी चाहिए। जब हम साथ थे, सलमान, शाहरुख और मैं… हम तब भी सोचा करते थे कि हमें अपने पूरे करियर में कोई फिल्म साथ में जरूर करनी चाहिए।

---विज्ञापन---

स्क्रिप्ट की है तलाश

आमिर ने कहा कि, हम कोशिश करेंगे कि हम अपने और दर्शकों के लिए एक फिल्म लाएं। हमारे मन में ये चीज पहले से है। देखते हैं आगे क्या होगा। मैं उम्मीद करूंगा कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो हम जरूर उसपर काम करेंगे। मुझे लगता है कि हम तीनों ही साथ में काम करने को लेकर काफी बेताब हैं।

अंदाज अपना अपना 2

1994 की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) आज भी फैंस की फेवरेट है। इस फिल्म में आमिर ने सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वहीं फिल्म में करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और परेश रावल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फैंस काफी लंबे समय से फिल्म के सीक्वेल की मांग कर रहे थे। ऐसे में अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर ने फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट शेयर की है। आमिर खान ने बताया कि निर्देशक राजकुमार संतोषी ने फिल्म का सीक्वेल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। ‘अंदाज अपना अपना 2’ (Andaz Apna Apna 2) की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।

‘सितारे जमीं पर’ से करेंगे कमबैक

बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर ने एक साल ब्रेक लिया था। अब आमिर खान फिर से ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) के सीक्वेल से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। आमिर इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ (Sitaare Zameen Par) की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 15, 2024 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें