---विज्ञापन---

शिक्षा

UP Board 12th Result 2025: साइंस स्ट्रीम छात्रों के लिए हाई-डिमांड प्रोफेशनल कोर्सेस, होगी तगड़ी कमाई

High Demand Professional Courses After 12th Science: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के बाद साइंस स्ट्रीम के छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, रिसर्च, डिफेंस जैसे हाई-डिमांड कोर्सेस में शानदार करियर बना सकते हैं। सही कोर्स का चुनाव उन्हें तगड़ी कमाई और सुरक्षित भविष्य की ओर ले जा सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 25, 2025 15:38
high demand professional courses after 12th science

High Demand Professional Courses After 12th Science: यूपी बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए रिजल्ट आने के बाद सबसे बड़ा सवाल होता है – “अब आगे क्या करें?” साइंस स्ट्रीम के छात्रों के पास ऐसे कई करियर विकल्प होते हैं जो न केवल समाज में सम्मान दिलाते हैं, बल्कि शानदार सैलरी और भविष्य की सुरक्षा भी देते हैं। यहां हम जानेंगे कुछ हाई-डिमांड प्रोफेशनल कोर्सेस के बारे में जो साइंस स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

1. मेडिकल फील्ड – MBBS, BDS, BAMS, BHMS
अगर आपने बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया है, तो मेडिकल फील्ड आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। MBBS करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं, इसके लिए आपको NEET जैसी प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। अगर MBBS न कर सकें तो BDS (डेंटल), BAMS (आयुर्वेद) और BHMS (होम्योपैथी) जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। मेडिकल फील्ड में न सिर्फ समाज सेवा का अवसर मिलता है, बल्कि इसमें आर्थिक रूप से भी एक स्थिर और सम्मानजनक करियर बनाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

2. इंजीनियरिंग – B.Tech / BE
अगर आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) लिया है, तो इंजीनियरिंग आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है। इंजीनियरिंग में आजकल कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्सेस की हाई-डिमांड है। JEE Main, JEE Advanced और विभिन्न राज्य स्तरीय परीक्षाओं के जरिए आप इन कोर्सेस में एडमिशन पा सकते हैं। एक अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद आपको मल्टीनेशनल कंपनियों में हाई-पेइंग जॉब मिलने की संभावना रहती है।

3. फार्मेसी और पैरामेडिकल कोर्सेस
साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए फार्मेसी और पैरामेडिकल कोर्सेस भी एक अच्छा विकल्प हैं, खासकर उनके लिए जो हेल्थकेयर सेक्टर में काम करना चाहते हैं लेकिन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सके। B.Pharm, D.Pharm, BPT (फिजियोथेरेपी), रेडियोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नीशियन जैसे कोर्स न केवल करियर में जल्दी शुरुआत करने का मौका देते हैं, बल्कि इनमें रोजगार की संभावना भी हमेशा बनी रहती है।

---विज्ञापन---

4. B.Sc + M.Sc – रिसर्च और टीचिंग के बेहतरीन रास्ते
अगर आप रिसर्च या टीचिंग में रुचि रखते हैं, तो B.Sc और फिर M.Sc एक ठोस रास्ता हो सकता है। इसके बाद आप NET, PhD जैसी परीक्षाओं के जरिए कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर भी बन सकते हैं। यह फील्ड न केवल नॉलेजेबल होती है, बल्कि स्थायी और सम्मानजनक करियर के लिए भी उपयुक्त है।

5. NDA और डिफेंस सर्विस – देश सेवा के साथ सम्मानजनक करियर
इसके अलावा साइंस स्ट्रीम के छात्र NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) के जरिए भारतीय सेना, नेवी या एयरफोर्स में अफसर बन सकते हैं। यह करियर न केवल साहसिक और देश सेवा से जुड़ा होता है, बल्कि इसमें अच्छी सैलरी, पेंशन और सामाजिक प्रतिष्ठा भी मिलती है।

6. अन्य विकल्प – डेटा साइंस, डिजाइनिंग, एग्रीकल्चर, फॉरेंसिक साइंस
साइंस का दायरा बहुत बड़ा है। आप Data Science, Graphic Designing, Agriculture Science, Forensic Science जैसे मॉडर्न और हाई-डिमांड कोर्सेस में भी करियर बना सकते हैं। इन फील्ड्स में स्किल्स और टेक्निकल नॉलेज के आधार पर शानदार नौकरियों के अवसर उपलब्ध हैं।

साइंस स्ट्रीम के छात्र अगर अपनी रुचियों और क्षमताओं के अनुसार सही कोर्स का चयन करें, तो उनके लिए करियर की कोई कमी नहीं है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, रिसर्च, डिफेंस या टेक्नोलॉजी – हर क्षेत्र में उनके लिए तगड़ी कमाई और उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं हैं। अब बस जरूरत है सही निर्णय लेने की और मेहनत करने की।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 25, 2025 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें