---विज्ञापन---

शिक्षा

कहीं आपकी डिग्री फर्जी तो नहीं, चेक कीजिए UGC की ताजा Fake University की लिस्ट

Fake University In India: देशभर में कई ऐसे यूनिवर्सिटी चल रहे हैं, जो फर्जी हैं। अब इन्हीं फेक यूनिवर्सिटियों पर यूजीसी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) देशभर के विभिन्न राज्यों में चल रहे फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट जारी की है। ऐसे में ये खबर उन लोगों के लिए बेहद […]

Author Edited By : Sumit Kumar Updated: Sep 29, 2023 21:24
Fake University In India

Fake University In India: देशभर में कई ऐसे यूनिवर्सिटी चल रहे हैं, जो फर्जी हैं। अब इन्हीं फेक यूनिवर्सिटियों पर यूजीसी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) देशभर के विभिन्न राज्यों में चल रहे फर्जी यूनिवर्सिटियों की लिस्ट जारी की है। ऐसे में ये खबर उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, जिन्होंने इन फर्जी विश्वविद्यालयों से डिग्री हासिल की है।

यूजीसी ने जारी किया फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने जिन फेक यूनिवर्सिटियों की लिस्ट जारी की है, उनमें उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। यूजीसी ने संबंधित राज्यों को स्पष्ट निर्देश जारी कर इन फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। यह इन फर्जी संस्थानों को छात्रों को गुमराह करने और शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता करने से रोकने के लिए उपाय करने की आवश्यकता पर जोर देता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को वैध और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच प्राप्त हो जो गुणवत्ता और विश्वसनीयता के स्थापित मानकों को पूरा करते हों।

---विज्ञापन---

फ्रजी यूनिवर्सिटी की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

यूजीसी ने दिल्ली के इन विश्वविधालयों को बताया फर्जी

1. अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय, कार्यालय एच नंबर 608-609, पहली मंजिल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बी.डी.ओ. कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036
2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
3. यूनाइटेड नेशन्श यूनिवर्सिटी, दिल्ली
4. वॉकेशिल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
5. एच.डी.आर -सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर. हाउस, 8जे, गोपाला टावर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110 008
6. इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस  एण्ड इंजीनियरिंग , नई दिल्ली
7. ववश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवा सदन,  672, संजय एंक्लेव, अपोजिट जी.टी.के . डिपो, नई दिल्ली – 110033
8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), 351-352, फेस-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 29, 2023 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें