---विज्ञापन---

शिक्षा

नहीं देना चाहते NEET, पर मेडिकल फील्ड में बनाना है करियर? इन टॉप 8 कोर्स में लें एडमिशन

अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन NEET में बैठना नहीं चाहते या उसमें सफल नहीं हो पाए, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इस खबर में बताए गए कोर्सेस में से कोई भी चुनकर एक सफल और सम्मानजनक करियर बना सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 15, 2025 11:52
Medical Courses without NEET

हर साल लाखों छात्र NEET की तैयारी करते हैं, लेकिन कठिन प्रतियोगिता और सीमित सीटों के कारण बहुत से छात्रों को सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे में एक आम सवाल उठता है – क्या NEET के बिना भी मेडिकल फील्ड में करियर बनाना संभव है? जवाब है, हां। NEET केवल MBBS और BDS जैसे कोर्स के लिए जरूरी है, लेकिन मेडिकल और हेल्थकेयर सेक्टर में कई ऐसे बेहतरीन कोर्स हैं जिनमें आप NEET के बिना भी एडमिशन ले सकते हैं और एक सफल करियर बना सकते हैं। यहां कुछ ऐसे कोर्स बताए गए हैं, जिनके लिए आपको NEET देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

1. B.Sc. Nursing
यह सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स में से एक है। इसके लिए NEET की आवश्यकता नहीं होती और छात्र 12वीं (PCB) के आधार पर विभिन्न सरकारी और प्राइवेट इंस्टीट्यूट में एडमिशन पा सकते हैं। इस कोर्स के बाद स्टाफ नर्स, OT नर्स, ICU नर्स आदि पदों पर नौकरी के अवसर मिलते हैं।

---विज्ञापन---

टॉप कॉलेज:

B.Sc. Nursing

---विज्ञापन---

सैलरी स्कोप:

– शुरुआत में 25,000 से 40,000 प्रति माह

– अनुभव के साथ 50,000 से 1 लाख प्रति माह

2. BPT (Bachelor of Physiotherapy)
फिजियोथेरेपी हेल्थकेयर का तेजी से बढ़ता क्षेत्र है। इसमें मरीजों को बिना दवाओं के फिजिकल थेरेपी के जरिए ठीक किया जाता है। इसके लिए भी NEET की जरूरत नहीं होती और इस कोर्स की अवधि 4.5 साल होती है।

टॉप कॉलेज:

Bachelor of Physiotherapy

सैलरी स्कोप:

– शुरुआती 20,000 से 35,000 प्रति माह

– प्राइवेट क्लीनिक या स्पोर्ट्स थैरेपी में प्रति माह 60,000 रुपये से अधिक

3. B.Sc. Biotechnology
अगर आपको रिसर्च या लैब वर्क पसंद है तो बायोटेक्नोलॉजी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आप मेडिकल, फार्मा, एग्रो और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

टॉप कॉलेज:

B.Sc. Biotechnology

सैलरी स्कोप:

– 3 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष (स्टार्टिंग)

– रिसर्च एंड डेवलपमेंट या फार्मा सेक्टर में 10 लाख रुपये तक

4. Bachelor in Medical Lab Technology (BMLT)
यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयुक्त है जो डायग्नोस्टिक लैब्स में काम करना चाहते हैं। इसमें खून, यूरीन, टिशू आदि की जांच करने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें भी NEET की आवश्यकता नहीं होती।

टॉप कॉलेज:

Bachelor in Medical Lab Technology

सैलरी स्कोप:

– 20,000 से 40,000 रुपये प्रति माह (फ्रेशर)

– सीनियर टेक्नीशियन/लैब मैनेजर प्रति माह 70,000 रुपये तक

5. Bachelor of Pharmacy (B.Pharm)
फार्मेसी एक स्टेबल और कमाई वाला विकल्प है। इसमें आप दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च, क्वालिटी कंट्रोल आदि फील्ड में काम कर सकते हैं।

टॉप कॉलेज:

Bachelor of Pharmacy

सैलरी स्कोप:

– 3 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष (फ्रेशर)

– फार्मा कंपनियों में 8 से 12 लाख रुपये (5-6 साल के अनुभव के बाद)

6. B.Sc. Radiology / Imaging Technology
इस कोर्स में छात्र MRI, CT Scan, X-Ray जैसे मेडिकल इमेजिंग तकनीकों की ट्रेनिंग लेते हैं। इसकी मांग आजकल अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स में काफी है।

टॉप कॉलेज:

B.Sc. Radiology

सैलरी स्कोप:

– 25,000 से 50,000 रुपये प्रति माह

– MRI/CT एक्सपर्ट – 70,000 से 1 लाख रुपये तक

7. B.Sc. Nutrition and Dietetics
स्वस्थ जीवनशैली के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यह कोर्स खासकर उन छात्रों के लिए बेहतर है जो हेल्थ सेक्टर में काउंसलिंग और डाइट प्लानिंग में रुचि रखते हैं।

टॉप कॉलेज:

B.Sc. Nutrition and Dietetics

सैलरी स्कोप:

– 20,000 से 45,000 रुपये प्रति माह

– स्पोर्ट्स/सेलेब्रिटी डाइटिशियन – प्रति माह 1 लाख रुपये से अधिक

8. Occupational Therapy
इसमें मरीजों की मानसिक और शारीरिक समस्याओं को दूर करने की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे अपनी दैनिक गतिविधियों को आसानी से कर सकें। यह भी एक उभरता हुआ करियर विकल्प है।

टॉप कॉलेज:

Occupational Therapy

सैलरी स्कोप:

शुरुआत में 25,000 से 50,000 रुपये प्रति माह

स्पेशल एजुकेशन या प्राइवेट सेटअप में 70,000 से 80,000 तक

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 15, 2025 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें