---विज्ञापन---

शिक्षा

दिल्ली के टॉप 7 मेडिकल कॉलेज, एडमिशन से पहले जानें फीस स्ट्रक्चर और सीटें कितनी?

अगर आप AIIMS दिल्ली में एडमिशन लेने में असफल रहते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। एम्स के अलावा दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेजों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बेहतरीन अवसर मिलते हैं। आप यहां एडमिशन लेकर अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 11, 2025 11:21
top 7 medical collges of delhi

दिल्ली मेडिकल शिक्षा का प्रमुख केंद्र है, और AIIMS के अलावा यहां कई ऐसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज हैं जो देशभर के NEET क्वालिफाई छात्रों के लिए स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं। ये कॉलेज न सिर्फ बेहतरीन शैक्षणिक माहौल देते हैं बल्कि किफायती फीस और अच्छी क्लिनिकल ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराते हैं। आइए दिल्ली के AIIMS के अलावा टॉप 7 मेडिकल कॉलेजों, वहां के फीस स्ट्रक्चर और सीटों की संख्या के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (VMMC) या सफदरजंग हॉस्पिटल

---विज्ञापन---

सीटें: 170

फीस: लगभग 30,000 रुपये प्रति वर्ष

---विज्ञापन---

खासियत: सफदरजंग हॉस्पिटल से जुड़ा, विशाल क्लिनिकल एक्सपोजर, अनुभवी फैकल्टी और एम्स के बाद टॉप रैंकर्स की पहली पसंद।

2. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC)

सीटें: 250 MBBS सीटें

फीस: लगभग 2,500 – 4,000 रुपये प्रति वर्ष

संबद्धित अस्पताल: लोक नायक, जीबी पंत, गुरु नानक आई सेंटर

खासियत: अत्याधुनिक सुविधाओं वाला कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्धित, टॉप रैंकर्स की पसंद।

3. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC)

सीटें: 200 (केवल महिलाओं के लिए)

फीस: लगभग 9000 रुपये प्रति वर्ष

खासियत: देश की सबसे पुराने महिला मेडिकल कॉलेजों में से एक, बेहतरीन शैक्षणिक माहौल।

4. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UCMS)

सीटें: 350

फीस: 5,000 – 6,000 रुपये प्रति वर्ष

संबद्धित अस्पताल: गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल

खासियत: रिसर्च और एकेडमिक परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध और दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्धित।

5. इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज

सीटें: 50

फीस: 35,000 से 40,000 रुपये प्रति वर्ष

खासियत: दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित, सीमित सीटों वाला कॉलेज, लेकिन क्लिनिकल ट्रेनिंग में मजबूत।

6. हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (HIMSR)

सीटें: 150

फीस: 1.40 लाख रुपये प्रति वर्ष

खासियत: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी से संबद्धित, अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से युक्त।

7. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

सीटें: 100

फीस: लगभग 41,000 रुपये प्रति वर्ष

संबद्धित अस्पताल: राम मनोहर लोहिया अस्पताल

खासियत: यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आरएमएल में प्रैक्टिस करने का मौका शुरुआत से ही मिलने लग जाता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 11, 2025 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें