Best UG Course to Become an IAS: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) देश की सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण नौकरियों में से एक है। हर साल लाखों छात्र UPSC सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता केवल उन्हीं को मिलती है जो सही रणनीति, दृढ़ निश्चय और सही एजुकेशनल बैकग्राउंड के साथ तैयारी करते हैं। अगर आपका सपना है पहली बार में ही UPSC क्रैक करना, तो ग्रेजुएशन लेवर पर ही सही कोर्स का चुनाव बेहद जरूरी है।
1. पॉलिटिकल साइंस (Political Science)
यह विषय UPSC परीक्षा के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है। इसमें संविधान, राजनीति, सरकारी ढांचे और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का गहन अध्ययन किया जाता है, जो UPSC के प्रीलिम्स, मेंस (GS-2) और ऑप्शनल सब्जेक्ट सभी में काम आता है। इसके साथ-साथ इंटरव्यू में भी यह विषय आपकी समझ और एनालिसिस स्किल्स को दर्शाता है।
2. इतिहास (History)
इतिहास न केवल UPSC के GS पेपर में आता है, बल्कि यह ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर भी बहुत स्कोरिंग माना जाता है। अगर आप इतिहास में ग्रेजुएशन करते हैं, तो प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत का व्यापक अध्ययन आपको मेंस परीक्षा की तैयारी में बढ़त दिलाता है।
3. समाजशास्त्र (Sociology)
समाज की संरचना, वर्ग, जाति और सामाजिक बदलावों की समझ देने वाला यह विषय सिविल सेवा की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी है। इसके ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में लोकप्रिय होने के साथ-साथ GS-1 और निबंध पेपर में भी इसकी बड़ी भूमिका होती है।
4. भूगोल (Geography)
भूगोल विषय न केवल तथ्यों पर आधारित होता है बल्कि इसमें मैप आधारित प्रश्न भी शामिल होते हैं, जो अंक अर्जित करने में सहायक होते हैं। ग्रेजुएशन में भूगोल लेने से ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में इसकी डीप नॉलेज मिल जाती है, साथ ही पर्यावरण और आपदा प्रबंधन जैसे GS विषयों की भी तैयारी हो जाती है।
5. अर्थशास्त्र (Economics)
UPSC की तैयारी में अर्थशास्त्र का महत्वपूर्ण स्थान है, खासकर करेंट अफेयर्स और GS-3 पेपर में। अगर आप ग्रेजुएशन में अर्थशास्त्र लेते हैं तो भारत की अर्थव्यवस्था, बजट, बैंकिंग और नीतियों की बेहतर समझ डेवलप होती है।