---विज्ञापन---

शिक्षा

सेल्फ स्टडी के दम पर 2 बार क्रैक किया UPSC, हासिल की 27वीं रैंक, बनेंगे IAS

UPSC Success Story: मध्य प्रदेश के रहने वाले रोमिल द्विवेदी ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया 27वीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग की मदद के हासिल की है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 9, 2025 10:01
romil dwivedi upsc success story

Romil Dwivedi UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के फाइनल रिजल्ट घोषित किए। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की, जबकि हरशिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग ने क्रमशः दूसरी और तीसरी रैंक पाई।

बिना कोचिंग UPSC में हासिल की 27वीं रैंक
वहीं, इन सब के बीच एक नाम खास तौर पर चर्चा में रहा – रोमिल द्विवेदी, जिन्होंने अपने शहर रीवा (मध्य प्रदेश) का नाम रोशन किया है। रोमिल ने ऑल इंडिया रैंक 27 हासिल की है, और खास बात यह है कि उन्होंने ये सफलता बिना किसी कोचिंग के केवल खुद की मेहनत से पाई है।

---विज्ञापन---

पहले भी क्रैक कर चुके हैं सिविल सेवा परीक्षा
रोमिल के पिता केके द्विवेदी भोपाल में सहकारिता विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार, रोमिल बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे। साल 2022 में रोमिल ने पहली बार UPSC परीक्षा पास की थी और ऑल इंडिया रैंक 364 हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) जॉइन किया। लेकिन उनका सपना हमेशा से IAS अधिकारी बनने का था।

अपने सपने को सच करने के लिए रोमिल ने दोबारा साल 2024 में परीक्षा दी और इस बार उन्होंने ऑल इंडिया 27वीं रैंक हासिल करके सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया और पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के जरिए की।

---विज्ञापन---

अपने चाचा को दिया सफलता का श्रेय
आज रोमिल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने चाचा प्रकाश द्विवेदी को देते हैं, जो राज्य वित्त सेवा (State Finance Services) में अधिकारी हैं। रोमिल की सफलता यह साबित करती है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 09, 2025 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें