---विज्ञापन---

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 90.49% छात्र हुए पास, जानें कब और कहां मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान 10वीं का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल से कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया, इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान भी मौजूद रहीं। परीक्षा में 90.49 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है। जानें […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jun 2, 2023 15:11
Share :
Rajasthan Class 10th Result 2023
Rajasthan Class 10th Result 2023

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान 10वीं का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल से कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया, इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान भी मौजूद रहीं। परीक्षा में 90.49 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है।

जानें पासिंग परसेंटेज

राजस्थान बोर्ड इस बार भी 10वीं बोर्ड के परिणाम में 90.49 फीसदी छात्र ने सफल हुए है। जिसमें लड़कियों का दबदबा रहा है। इस साल 91.31 फीसदी से ज्यादा लड़कियां पास हुईं हैं तो वहीं लड़के सिर्फ 89.78 फीसदी ही पास हो सके हैं।

---विज्ञापन---

टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी

राजस्थान बोर्ड इस साल आरबीएसई 10वीं की टॉपर्स लिस्ट 2023 की घोषणा नहीं करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि टॉपर छात्रों के दुरुपयोग के कारण उन्होंने टॉपर्स की सूची जारी करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, “बोर्ड एक स्वायत्त निकाय है और उसने टॉपर्स की सूची जारी नहीं करने का फैसला किया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम बोर्ड से टॉपर्स की सूची जारी करने के लिए कहेंगे।”

राज्य भर में आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 16 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। इस साल, राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में 9 लाख के करीब छात्र उपस्थित हुए थे।

---विज्ञापन---

RBSE 10th Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, ‘NEWS UPDATE’ में ‘Examination Results – 2023 STATISTICS-2023’ लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां ‘RBSE Ajmer board Secondary 10th result 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
  • स्टूडेंट्स ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

कब और कहां मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?

अगर स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट पाना चाहते हैं तो उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। बोर्ड, स्कूलों को मार्कशीट भेजेगा, जहां प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के बाद स्टूडेंट्स को ओरिजनल मार्कशीट दी जाएगी।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jun 02, 2023 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें