---विज्ञापन---

NEET 2023 Exam Analysis: कैसा रहा नीट-यूजी का एग्जाम, किस तरह का आया था फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी का पेपर, जानें एक्सपर्ट्स की राय?

NEET UG 2023 Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल (7 मई) को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 परीक्षा आयोजित हुई। मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक की गई। इस साल 20 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 8, 2023 13:13
Share :
NEET 2023 Exam Analysis
NEET 2023 Exam Analysis

NEET UG 2023 Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल (7 मई) को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 परीक्षा आयोजित हुई। मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक की गई। इस साल 20 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा विदेश के 14 शहरों सहित 499 शहरों में आयोजित की गई थी।

NEET 2023 Answer Key जल्द होगी जारी

एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की जारी करेगा, जिसके बाद परिणाम आएगा। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आंसर-की और परिणाम आधिकारिक एनईईटी वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर देख सकेंगे।

---विज्ञापन---

जानें किस तरह का आया था पेपर

नीट यूजी 2023 जो कल समाप्त हुआ, उसमें चार विषय थे- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी को दो भागों में बांटा गया था- जूलॉजी और बॉटनी। एक्सपर्ट्स के अनुसार फिजिक्स का पेपर आसान, केमिस्ट्री का पेपर मध्यम और बायोलॉजी का पेपर आसान रहा।

जानें केमिस्ट्री का पेपर

रसायन विज्ञान को सभी विषयों में सबसे कठिन माना गया। फिजिकल केमिस्ट्री की तुलना में इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का वेटेज ज्यादा था। कठिनाई की लेवल की बात करे तो बॉटनी और जूलॉजी पेपर मध्यम लेवल का माना गया।

---विज्ञापन---

काफी आसान रहा बायोलॉजी का पेपर

बॉटनी में ज्यादातर प्रश्न लंबे और समय लेने वाले थे और प्रश्न NCERT से थे जिनमें कुछ प्रश्न सीधे थे। जूलॉजी में भी प्रश्न लंबे और समय लेने वाले थे। कुछ प्रश्न ट्रिकी थे। सभी प्रश्न NCERTआधारित थे।

जानें फिजिक्स का पेपर कैसा रहा

कठिनाई लेवल पर फिजिक्स को आसान से मध्यम लेवल माना गया था, लगभग 78 प्रतिशत पेपर में न्यूमेरिकल थे। सभी प्रश्न NCERT से पूछे गए थे। हालांकि सेक्शन बी थोड़ा मुश्किल था

जानें एक्सपर्ट की राय?

सौरभ कुमार, मुख्य शैक्षणिक अधिकारी, विद्यामंदिर क्लासेस के अनुसार, NEET UG 2023 प्रश्न पत्र में 22 आसान प्रश्न, 7 कठिन प्रश्न, 21 मध्यम प्रश्न, 12 नैरेटिव बेस्ड, 9 MCQ प्रश्न, 3 न्यूमेरिक बेस्ड थे। वहीं 35 प्रश्न 11वीं और 12वीं के थे। कुल मिलाकर पेपर माध्यम लेवल का था। ज्यादातर प्रश्न NCERT के थे।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 08, 2023 01:13 PM
संबंधित खबरें