---विज्ञापन---

NEET PG 2023: नीट पीजी इंटर्नशिप कट-ऑफ की तारीख 30 जून तक बढ़ाई, यहां देखें प्रोसेस

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2023 इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट को बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया है। इससे पहले NEET PG 2023 कट-ऑफ डेट 31 मार्च थी। NEET PG 2023 Registration  नीट पीजी 2023 की आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jan 13, 2023 17:57
Share :
NEET PG 2023
NEET PG 2023

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2023 इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट को बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया है। इससे पहले NEET PG 2023 कट-ऑफ डेट 31 मार्च थी।

NEET PG 2023 Registration 

नीट पीजी 2023 की आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार वर्तमान में natboard.edu.in या nbe.edu.in पर आमंत्रित किए जा रहे अपने आवेदन को जमा कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

एमबीबीएस इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीखों की पिछली घोषणा के बाद 50% से कम इंटर्न नीट पीजी 2023 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य नहीं थे। नीट पीजी 2023 परीक्षा 5 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी।

Official Notice

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार “स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), सरकार। भारत सरकार ने अपने ईमेल दिनांक 13.01.2023 के माध्यम से नीट-पीजी 2023 से 30 जून 2023 तक पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तिथि को संशोधित किया है”।

---विज्ञापन---

किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया NBEMS कैंडिडेट केयर सपोर्ट से 022 – 61087595 पर संपर्क करें या NBEMS को इसके हेल्पलाइन पोर्टल पर लिखें, जिसे आवेदक लॉगिन या NBEMS संचार वेब पोर्टल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

देश में ज्यादातर मौजूदा इंटर्न हो अयोग्य हो रहे

FORDA ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को लिखे एक पत्र में कहा था, इस दुर्भाग्यपूर्ण फैसले ने देशभर में ज्यादातर मौजूदा इंटर्न को अयोग्य बना दिया है, जिससे प्रतिस्पर्धा खत्म हो गई है और कई अन्य अनिश्चितता की स्थिति में आ गए हैं। यह दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में इंटर्न के लिए खासतौर से परेशानी वाली बात है।

इसके अलावा कई अन्य के लिए भी जो इस नए नियम के तहत पूरी तरह से अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं, क्योंकि मौजूदा समय में ज्यादातर राज्यों में इंटर्न हैं, जो निर्धारित तारीख के बाद अपना काम पूरा कर लेंगे। FORDA की ओर से यह भी कहा गया है कि इस फैसले और उसके इम्पलीमेंट से उन छात्रों के बीच मानसिक पीड़ा और अशांति की स्थिति बन सकती है, जो पहले से ही भारत में चिकित्सा शिक्षा को प्रभावित करने वाली देरी और महत्वपूर्ण चुनौतियों से निराश परेशान हैं।

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jan 13, 2023 05:57 PM
संबंधित खबरें