---विज्ञापन---

NEET-UG की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खबर, एग्जाम के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ

NEET UG Exam Latest Update: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG) देने के लिए पात्रता नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 23, 2023 10:31
Share :
NEET UG Exam
NEET UG Exam

NEET UG Exam Eligibility Conditions Changed: NEET एग्जाम देने की तैयारी कर रहे देशभर के स्टूडेंट्स के लिए बड़े काम की खबर है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG) देने के लिए पात्रता नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार, अब वे विद्यार्थी जिन्होंने 12oवीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी विषय के साथ बतौर एक्स्ट्रा सब्जेक्ट इंगलिश को भी कोर्स में शामिल किया हो और मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो, वे भी एग्जाम देने के लिए पात्र होंगे। यह नया आदेश उन छात्रों पर लागू होगा, जिनके एग्जाम फॉर्म खारिज हो चुके हैं। वहीं नए नियमों के तहत स्टूडेंट्स फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट ले सकते हैं। वहीं देश में ही एडमिशन के लिए एलिजिबल कैंडीडेट NEET UG 2024 में शामिल हो पाएंगे।

 

---विज्ञापन---

पहले भी बदला गया था एक बड़ा नियम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को जारी नोटिस में कहा गया कि स्नातक मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2023 बनने के बाद अब तक हुए संशोधनों सहित पहले वाले सभी नियमों को निरस्त किया जाता है। अब एग्जाम नए नियमों के अनुसार होगा। इससे पहले NEET UG एग्जाम के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने योग्यता शर्तों में बदलाव किया था। जारी नोटिस के अनुसार, अब NRI, ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया, OCI एवं पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन, PIO कैंडिडेट भी मेडिकल, डेंटिस्ट्री, आयुर्वेदिक, सिद्धा, यूनानी एवं होम्योपैथिक संस्थाओं में एडमिशन के पात्र होंगे, जबकि अब से पहले OCI कार्ड धारक इन संस्थानों में भारतीयों के लिए रिजर्व सीटों पर एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल नहीं होते थे। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के 3 फरवरी 2023 को दिए गए फ़ैसले के अनुसार, NEET UG 2023 के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में क्लॉज 5.2.2 में बदलाव किया गया है।

देशभर में मेडिकल कॉलेजों में 1.04 लाख सीटें

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से हर साल NEET UG एग्जाम लिया जाता है। यह एग्जाम क्लीयर करने वालों को देशभर में MBBS, BDS, बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) कोर्स में एडमिशन मिलता है। इस समय देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 1.04 लाख सीटें हैं। इनमें 54 हजार सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं। BDS की 27800 से ज्यादा सीटें हैं। 52700 आयुष कोर्सेज और 603 वेटरनेरी साइंस और एनिमल हजबेंड्री की हैं। साल 2022 में रिकॉर्ड 20.87 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। यह संख्या 2021 की तुलना में 2 लाख ज्यादा थी। मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET एग्जाम 720 अंकों का होता है। इसमें 360 नंबर बायो के, 180 नंबर फिजिक्स के और 180 नंबर केमिस्ट्री के होते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whatsapp Channel

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 23, 2023 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें