---विज्ञापन---

NEET Counselling 2023: नीट यूजी पीजी काउंसलिंग पर आया अपडेट, जानें कब से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

NEET UG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्‍द ही अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट काउंसलिंग का अयोजन करने जा रहा है। बता दें नीट यूजी परिणामों की घोषणा के बाद, कुछ राज्यों ने मेडिकल प्रवेश के लिए NEET स्कोर और अन्य एलिजिबिलिटी के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 12, 2023 14:53
Share :
NEET Counselling 2023
NEET Counselling 2023

NEET UG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्‍द ही अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट काउंसलिंग का अयोजन करने जा रहा है। बता दें नीट यूजी परिणामों की घोषणा के बाद, कुछ राज्यों ने मेडिकल प्रवेश के लिए NEET स्कोर और अन्य एलिजिबिलिटी के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जानें कब से शुरू हो सकते है रजिस्ट्रेशन

वहीं नीट यूजी पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी काउंसलिंग को लेकर MCC की तरफ से निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

NEET काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा (15 per cent seats) और राज्य कोटा (85 per cent) के लिए अलग से आयोजित की जाती है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जो ऑल इंडिया कोटा AIQ नीट काउंसलिंग के लिए अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है।

NEET Counselling 2023: इन स्टेप्स से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे हाइलाइट्स टैब पर क्लिक करें।
  • अब अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें।
  • अपनी परीक्षा के अनुसार NEET UG काउंसलिंग के लिए आवेदन करें।
  • सभी डिटेल्‍स भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।
  • अपने भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

एआईक्यू या केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी और एसटी आवेदकों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। डीम्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा। एनईईटी पीजी सीट वितरण के लिए प्रवेशकों को अपनी प्राथमिकताओं और योग्यता के आधार पर एक कोर्स और कॉलेज चुनना होगा।

---विज्ञापन---

तमिलनाडु NEET UG काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज होंगे बंद

नीट यूजी तमिलनाडु आज, 12 जुलाई, 2023 को तमिलनाडु NEET UG काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण समाप्त करेगा। जिन उम्मीदवारों ने NEET UG परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आज आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net पर राज्य चिकित्सा काउंसलिंग के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं ।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jul 12, 2023 01:24 PM
संबंधित खबरें