Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

NEET Counselling 2022: नीट-यूजी काउंसलिंग 2022 MCC ने दिया बड़ा अपडेट, यहां पढ़ें कुछ जरूरी बातें

NEET UG Counselling 2022: नीट-यूजी 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है और सफल उम्मीदवारों के लिए अगला कदम अपने पसंदीदा संस्थानों में मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करना है। एमसीसी जल्द ही नीट काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी करेगा। बता दें भारत में अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल सीटों को 85-15 हिस्से में […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 12, 2022 17:06
Share :
MBBS students
MBBS students

NEET UG Counselling 2022: नीट-यूजी 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है और सफल उम्मीदवारों के लिए अगला कदम अपने पसंदीदा संस्थानों में मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करना है। एमसीसी जल्द ही नीट काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी करेगा।

बता दें भारत में अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल सीटों को 85-15 हिस्से में राज्य और अखिल भारतीय कोटा में विभाजित किया गया है। राज्य कोटे की सीटों के लिए, संबंधित राज्य परामर्श प्राधिकरण उस राज्य के नियमों और विनियमों का पालन करते हुए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेंगे। AIQ प्रवेश के लिए, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) एक समान मानदंड का पालन करते हुए NEET काउंसलिंग आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है।

समिति इन सीटों के लिए NEET काउंसलिंग आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है:

जम्मू और कश्मीर को छोड़कर राज्यों की 15% अखिल भारतीय कोटा एमबीबीएस/बीडीएस सीटें।

बीएचयू की 100% एमबीबीएस/बीडीएस सीटें।

पूरे भारत में एम्स संस्थानों की 100% एमबीबीएस सीटें।

जिपमर (पुडुचेरी/कराइकल) सीटें।

एएमयू सीटें।

डीयू/आईपी विश्वविद्यालय की 15% एआईक्यू सीटें (वीएमएमसी/एबीवीआईएमएस/ईएसआईसी डेंटल)

100% दंत चिकित्सा संकाय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया सीटें, जिसमें 5% आंतरिक कोटा सीटें शामिल हैं।

ESIC की 15% AIQ सीटें।

एआईक्यू सीटों के लिए रिजर्वेशन क्राइटेरिया

एससी- 15%

एसटी- 7.5%

ओबीसी- (नॉन-क्रीमी लेयर) केंद्रीय ओबीसी सूची के अनुसार- 27%

ईडब्ल्यूएस- केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार- 10%

पीडब्ल्यूडी- एनएमसी मानदंडों के अनुसार क्षैतिज आरक्षण- 5%

नीट काउंसलिंग से पहले, एमसीसी आधिकारिक वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स – विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या की घोषणा करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना नीट रैंक कार्ड neet.nta.nic.in in से डाउनलोड करना चाहिए। उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि वे अपने नीट आवेदन पत्र को संभाल कर रखें।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 11, 2022 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें