---विज्ञापन---

शिक्षा

Maharashtra SSC Result 2025: कम मार्क्स आने या फेल होने पर क्या करें?

Maharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में जिन छात्रों के कम मार्क्स आते हैं या वे एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्हें बोर्ड की तरफ से एक और मौका दिया जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 13, 2025 10:55
Maharashtra SSC Result 2025

Maharashtra Board 10th Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE), आज दोपहर 1 बजे SSC बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करेगा। इस परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट – mahresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

पास होने के लिए इतने मार्क्स लाना अनिवार्य?
महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स पहले से तय कर रखे हैं। छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए हर एक विषय में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है। इसके अलावा ओवरऑल भी 33% मार्क्स आने चाहिए, तभी छात्र परीक्षा में पूरी तरह से पास माना जाएगा।

---विज्ञापन---

कम मार्क्स आने या फेल होने पर क्या करें?
अगर कोई छात्र एक या अधिक विषयों में फेल हो जाता है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों को आगे बढ़ने के लिए कई विकल्प दिए जाते हैं:

1. कंपार्टमेंट परीक्षा
जो छात्र जो एक या दो विषयों में फेल होते हैं, वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जुलाई 2025 में किया जा सकता है। हालांकि, इस परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्र को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसकी जानकारी रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। छात्र ध्यान दें कि परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न वही रहेगा।

---विज्ञापन---

2. री-इवैल्यूएशन
जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट ना हों, वे रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों के भीतर अपनी आंसर शीट की दोबारा जांच करवा सकते हैं। इसके लिए छात्र को बोर्ड की वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। बोर्ड की तरफ से इसका रिजल्ट आमतौर पर एक हफ्ते के भीतर जारी कर दिया जाता है।

3. सुधार परीक्षा
जो छात्र पास हो गए हैं लेकिन अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसका फायदा उन्हें बेहतर कॉलेज या कोर्स में एडमिशन पाने के लिए हो सकता है।

4. तीन या अधिक विषयों में हुए फेल, तो क्या होगा?
ऐसे छात्र को अगले एकेडमिक ईयर में पूरी परीक्षा दोबारा देनी होगी। हालांकि, कुछ मामलों में, विशेषकर कक्षा 10वीं में, छात्र केवल उन्हीं तीन विषयों की दोबारा परीक्षा दे सकते हैं जिनमें वे फेल हुए हैं।

First published on: May 13, 2025 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें