---विज्ञापन---

Kerala SSLC result 2023: केरल एसएसएलसी रेवलुएशन रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से करें चेक

Kerala SSLC Revaluation Result 2023: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एजुकेशन (KBPE) ने केरल SSLC रेवलुएशन रिजल्ट 2023 की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने SSLC रेवलुएशन प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से रेवलुएशन रिजल्ट […]

Edited By : Niharika Gupta | Jun 7, 2023 15:00
Share :
Kerala SSLC 2023 Revaluation result
Kerala SSLC 2023 Revaluation result

Kerala SSLC Revaluation Result 2023: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एजुकेशन (KBPE) ने केरल SSLC रेवलुएशन रिजल्ट 2023 की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने SSLC रेवलुएशन प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से रेवलुएशन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

केरल एसएसएलसी परीक्षा 9 से 29 मार्च तक 4.5 लाख से अधिक छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने 19 मई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए।

---विज्ञापन---

केरल एसएसएलसी परिणाम 2023 सीधा लिंक

Kerala SSLC result 2023: ऐसे चेक करें रेवलुएशन

  • आधिकारिक वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “एसएसएलसी परीक्षा मार्च 2023 – पुनर्मूल्यांकन परिणाम प्रकाशित” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा।
  • परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jun 07, 2023 03:00 PM
संबंधित खबरें