---विज्ञापन---

शिक्षा

JEE Mains 2025 Guidelines: एडमिट कार्ड के अलावा ये डॉक्यूमेंट ले जाना बेहद जरूरी, वरना नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र पर एंट्री

जेईई मेंस 2025 के सेशन 2 की परीक्षा कल से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्रों को एग्जाम डे गाइडलाइंस जरूर पढ़नी चाहिए। अगर वे परीक्षा की गाइडलाइंस फॉलो नहीं करते हैं, तो उन्हें परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी और इससे उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 1, 2025 09:55
jee main 2025 exam day guidelines

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बुधवार, 2 अप्रैल, 2025 को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेंस (JEE Mains) 2025 सेशन 2 की शुरुआत करेगी। पेपर 1 (B.E./B.Tech) 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 (B.Arch और B.Planning) 8 और 9 अप्रैल को होगा। परीक्षाएं प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी: पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।

JEE Mains 2025: एग्जाम डे गाइडलाइंस

---विज्ञापन---

जिन उम्मीदवारों ने आधार का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है या जिन्होंने नॉन-आधार ऑथेन्टिकेशन का विकल्प चुना है, उन्हें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए कम से कम एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना महत्वपूर्ण है, क्योंकि परीक्षा शुरू होने से पहले कई पूर्व-परीक्षा औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने JEE Main 2025 एडमिट कार्ड में उल्लिखित रिपोर्टिंग समय का पालन करना चाहिए।

JEE Mains 2025: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और परीक्षा केंद्र में ले जाने वाली चीजें

---विज्ञापन---

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित वस्तुएं अवश्य लानी चाहिए:

– जेईई मेन एडमिट कार्ड: एडमिट कार्ड की एक कॉपी

– फोटो आईडी प्रूफ: सरकार द्वारा जारी वेलिड फोटो आईडी (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ई-आधार, राशन कार्ड, या फोटो के साथ आधार इनरोलमेंट नंबर)।

– पासपोर्ट साइज की फोटो: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपलोड की गई फोटो (इसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाया जाएगा)।

– सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म: एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म।

– ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन

– ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल

– डायबिटीज उम्मीदवारों के लिए: शुगल की गोलियां या फल लाने की अनुमति है।

JEE Mains 2025: एग्जाम स्ट्रक्चर

पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक): इसमें 90 प्रश्न हैं – फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से 30-30 प्रश्न। सेक्शन ‘ए’ में प्रत्येक विषय के लिए 20 मल्टिपल चॉइस क्वेश्चेन (MCQ) शामिल हैं, जबकि सेक्शन ‘बी’ में प्रत्येक विषय के लिए 5 अनिवार्य न्यूमेरिकल क्वेश्चेन हैं।

पेपर 2A (B.Arch): इसमें मैथ्स, एप्टिट्यूड और ड्राइंग को कवर करने वाले 77 प्रश्न शामिल हैं, जिसमें ड्राइंग सेक्शन का महत्वपूर्ण वेटेज (कुल अंकों का 30%) है।

पेपर 2B (B. Planning): इसमें मैथ्स, एप्टिट्यूड और प्लानिंग सेक्शन के 100 प्रश्न शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 01, 2025 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें