---विज्ञापन---

शिक्षा

JEE Main 2025: आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका, अगले सप्ताह जारी होगा रिजल्ट

जेईई मेंस 2025 सेशन 2 परीक्षा की Answer Key के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी मौका है। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक अगले सप्ताह 17 अप्रैल को जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 13, 2025 11:48
JEE Main 2025 Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेंस परीक्षा 2025 (JEE Main 2025) के सेशन 2 की आंसर की (Answer Key) के लिए आपत्ति विंडो आज बंद कर देगी। जो छात्र आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आपकी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

इस दिन जारी होगा रिजल्ट
दरअसल, आंसर की 11 अप्रैल को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो आज, 13 अप्रैल, 2025 को बंद हो जाएगी। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा एजेंसी गुरुवार, 17 अप्रैल को सेशन 2 की परीक्षा के परिणाम जारी करेगी।

---विज्ञापन---

JEE Main 2025 Answer Key: कैसे दर्ज करें आपत्तियां?
1. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को इस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है – “Answer Key Challenge for JEE(Main)-2025 Session-2 is Live!”
3. यहां आप अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
4. आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
5. इसके बाद आप इसमें जिस प्रश्न के खिलाफ आपत्ति उठानी से उससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
6. अंत में सबमिट पर क्लिक करके अपनी आपत्ति दर्ज करें।

पैटर्न का पालन करते हुए, NTA उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करेगा और आंसर की (अगर आवश्यक हो) को रिवाइज करेगा। रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी होने की उम्मीद है। एनटीए द्वारा प्रति प्रश्न शुल्क लिया जाएगा। बिना किसी जस्टिफिकेशन के जेईई छात्रों द्वारा की गई चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। अनुत्तरित/रिव्यू के लिए चिह्नित किए गए उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा या काटा नहीं जाएगा।

जेईई मेन 2025 परीक्षा पास करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस 2025 के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल होंगे। जेईई (एडवांस्ड) 2025 को पास करने वालों को IIT में सीट के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

जेईई एडवांस 2025 का आयोजन 18 मई, 2025 को किया जाएगा। रिजल्ट 2 जून को जारी होने की उम्मीद है। अधिक जानकारी के लिए, कोई भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 13, 2025 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें