IIT JEE Advanced 2022 Guidelines: आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस परीक्षा 2022 (JEE Advanced 2022) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल इस परीक्षा का आयोजन देश भर में रविवार यानि 28 अगस्त 2022 को किया जाना है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को केंद्र पर कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इनमें एडमिट कार्ड लाना, आईडी प्रूफ लेकर आना समेत अन्य शामिल है।
IIT JEE Advanced 2022 Guidelines: केंद्र पर इन बातों का रखना होगा ध्यान
– उम्मीदवारों को केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
– केंद्र पर हॉल टिकट के अलावा एक वेलिड आईडी प्रूफ भी ले जाना अनिवार्य है।
– परीक्षा केंद्र में सिर्फ पेन, पेंसिल और ट्रांसपारेंट पानी की बोतल ले जाने की होगी परमिशन।
– केंद्र पर छात्रों को मोबाइल, केलकुलेटर और रफ पेपर भी ले जाने की भी अनुमति नहीं है।
– केंद्र पर मेटल के सामान और कपड़े जिसमें मेटल रिंग्स शामिल है पहनना वर्जित है।
– परीक्षा खत्म होने से पहले छात्रों को हॉल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
– छात्रों को मास्क पहनने समेत सभी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
JEE Advanced 2022 Admit card: जेईई एडवांस 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि जेईई एडवांस 2022 का आयोजन 28 अगस्त 2022 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक की होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से लेकर 5: 30 बजे तक की होगी।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By