---विज्ञापन---

शिक्षा

IIT धनबाद के छात्र को मिला 1.22 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज, 48 छात्रों ने हासिल किए 60 लाख के ऑफर

IIT Dhanbad Placement: आईआईटी धनबाद के छात्र सौरव शक्ति को 1.22 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला, जो इंस्टीट्यूट का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। इसके अलावा, 48 छात्रों को 60 लाख रुपये तक के पैकेज मिले, जिससे प्लेसमेंट सीजन बेहद सफल रहा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 26, 2025 09:50
iit dhanbad placement

IIT Dhanbad Placement: कॉलेज से निकलकर हाई सैलरी वाली नौकरी पाना हर स्टूडेंट का सपना होता है। IIT और IIM कॉलेजों के ज्यादातर छात्रों को अक्सर अपने कॉलेज प्लेसमेंट में ऐसे पैकेज मिलते हैं। उन्हें भारत और विदेशों की कई प्रतिष्ठित कंपनियों से जॉब ऑफर मिलते हैं। वहीं, अब आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad) के 48 छात्रों ने हालिया कैंपस प्लेसमेंट में 60 लाख रुपये का सैलरी पैकेज हासिल किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी धनबाद के एक और छात्र को 1.22 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। इसके अलावा, NIT जमशेदपुर के तीन छात्रों को 82 लाख रुपये का पैकेज मिला है।

1025 छात्रों को मिले जॉब ऑफर
IIT ISM धनबाद के 2024-2025 बैच के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लगभग 1656 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 1025 छात्रों को ही जॉब ऑफर मिला और 985 छात्रों ने जॉब ऑफर स्वीकार किया। इसी तरह, NIT जमशेदपुर की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024-25 के लिए, 260 से अधिक कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न ब्रांच के कुल 725 छात्रों को जॉब ऑफर मिले।

---विज्ञापन---

इस छात्र को मिला 1.22 करोड़ का पैकेज
इसके अलावा, 27 छात्रों को 40 लाख से 50 लाख रुपये का पैकेज मिला है, जबकि 58 छात्रों को 30 लाख से 40 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। एवरेज सैलरी पैकेज 17.69 छात्रों को मिला है। 291 छात्रों को सबसे कम सालाना पैकेज 6 लाख से 10 लाख रुपये मिला है। हालांकि, मिनरल एंड मेटलर्जी इंजीनियरिंग के छात्र सौरव शक्ति को 1.22 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का सैलरी पैकेज मिला है। यह इंस्टीट्यूट का अब तक का सबसे अधिक पैकेज बताया जा रहा है।

एवरेज पैकेज रहा 12.63 लाख रुपये
NIT जमशेदपुर के मामले में, प्लेसमेंट प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। प्लेसमेंट के दौरान दिया गया हाईएस्ट पैकेज 82 लाख रुपये प्रति वर्ष था। तीन अलग-अलग ब्रांच के छात्रों को यह हाईएस्ट पैकेज दिया गया था। वहीं, इंस्टीट्यूट का एवरेज पैकेज 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया गया। जबकि, मीडियन पैकेज 11 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 26, 2025 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें