---विज्ञापन---

ICAI CA May-June Exam 2023: सीए मई-जून 2023 की परीक्षा के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन, इस तरह करें एडिट

ICAI CA May-June Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) मई-जून 2023 की परीक्षा के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो शुरू कर दी है। उम्मीदवार जो अपने सीए मई-जून परीक्षा 2023 के आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर ऐसा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म की विंडो […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 11, 2023 13:22
Share :
ICAI CA May-June Exam 2023
ICAI CA May-June Exam 2023

ICAI CA May-June Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) मई-जून 2023 की परीक्षा के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो शुरू कर दी है। उम्मीदवार जो अपने सीए मई-जून परीक्षा 2023 के आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर ऐसा कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म की विंडो 4 मार्च को खुली और उम्मीदवारों के पास 10 मार्च, 2023 की रात 11:59 बजे तक का समय होगा। आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते है।

---विज्ञापन---

ICAI CA May June 2023 Exam Dates

संस्थान द्वारा जनवरी 2023 में टाइम टेबल जारी किया गया था. जिसके मुताबिक फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. ग्रुप 1 के लिए इंटर कोर्स की परीक्षा 3, 6, 8 और 10 मई को आयोजित की जाएगी. ग्रुप II 12, 14, 16 और 18 मई, 2023 को आयोजित किया जाएगा. ग्रुप 1 के लिए अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा 2, 4, 7 और 9 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी और ग्रुप II 11, 13, 15 और 17 मई 2023 को आयोजित की जाएगी.

और पढ़िए – RBSE 12th Admit Card 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं क एग्जाम आज से शुरू, केंद्र में इन चीजों का रखना होगा खास ध्यान

---विज्ञापन---

ICAI CA May-June 2023: आवेदन फॉर्म में इस तरह करें बदलाव

  • आधिकारिक आईसीएआई वेबसाइट – icai.org पर जाएं।
  • होम पेज पर, ‘परीक्षा’ टैब पर क्लिक करें और फिर ‘परीक्षा – मई/जून 2023’ पर क्लिक करें।
  • आपको एक नए लिंक पर निर्देशित किया जाएगा, ‘महत्वपूर्ण तिथियां – मई / जून 2023’ पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा, जिस पर उम्मीदवारों को ‘eservices.icai.org’ पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
  • आवश्यक परिवर्तन करें। फिर, आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

आईसीएआई सीए मई-जून 2023 सत्र की परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10-15 दिन पहले जारी करेगा, जिसे उम्मीदवारों को लॉगिन विंडो पर अपनी आवश्यक साख दर्ज करके लॉगिन करना होगा।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र ले जाना याद रखना चाहिए क्योंकि उन्हें हॉल टिकट के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 05, 2023 01:28 PM
संबंधित खबरें