---विज्ञापन---

शिक्षा

ICAI CA Result: छात्र तैयार रखें अपना रोल नंबर, आज जारी होगा फाइनल, इंटरमीड‍िएट और फाउंडेशन का र‍िजल्‍ट, ऐसे चेक करें

CA फाइनल और इंटरमीड‍िएट के साथ फाउंडेशन परीक्षा के पर‍िणाम आज जारी क‍ि जाने की उम्‍मीद है. फाइनल और इंटरमीड‍िएट के पर‍िणाम दोपहर 2 बजे, तो CA फाउंडेशन का र‍िजल्‍ट शाम 5 बजे जारी क‍िया जा सकता है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 3, 2025 08:09

ICAI CA September 2025 Results: ज‍िन छात्रों ने ICAI की CA परीक्षा दी है, आज उनकी धड़कने तेज होंगी. क्‍योंक‍ि भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) आज, 3 नवंबर 2025 को सितंबर 2025 सेशन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा.

CA फाइनल और इंटरमीडिएट के परिणाम दोपहर लगभग 2 बजे घोषित किए जाएंगे, वहीं CA फाउंडेशन के परिणाम शाम लगभग 5 बजे जारी किए जाएंगे.

परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइटों, icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर अपने परिणाम देख सकेंगे. स्कोरकार्ड देखने के लिए, उन्हें अपने पंजीकरण संख्या और रोल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.

ICAI CA September 2025 Results:icai.org, icai.nic.in/caresult पर स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधिकारिक वेबसाइट icai.org, icai.nic.in/caresult पर जाएं

ICAI CA सितंबर स्कोरकार्ड PDF लिंक पर क्लिक करें

आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर और रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करें

ICAI CA सितंबर स्कोरकार्ड PDF डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा

CA सितंबर स्कोरकार्ड PDF को सेव करें और उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें.

ICAI CA सितंबर स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, कुल अंक, विषयवार अंक, पास/फेल स्‍टेटस और अन्य विवरण शामिल होंगे.

सितंबर 2025 सीए परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित किया गया:

सीए फाइनल: ग्रुप 1, 3, 6 और 8 सितंबर को, और ग्रुप 2, 10, 12 और 14 सितंबर को.

सीए इंटरमीडिएट: ग्रुप 1, 4, 7 और 9 सितंबर को, और ग्रुप 2, 11, 13 और 15 सितंबर को.

सीए फाउंडेशन: 16, 18, 20 और 22 सितंबर.

ICAI ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने क्रेडेंशियल तैयार रखें और अंतिम समय की किसी भी हड़बड़ी से बचने के लिए घोषित समय से आधिकारिक परिणाम पोर्टल पर जाएं. परिणाम लाइव होने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

ICAI घोषणा के तुरंत बाद मेरिट ल‍िस्‍ट, पास पर्सेंटेज और सब्‍जेक्‍ट वाइज नंबर जैसे ड‍िटेल भी जारी करेगा. आईसीएआई अंकों के वेर‍िफ‍िकेशन और रीवैल्‍युएशन अनुरोधों के लिए एक अलग विंडो खोलेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में पास नहीं होते हैं, वे अपने परफॉर्मेंस की समीक्षा के बाद अगले उपलब्ध सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

First published on: Nov 03, 2025 08:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.