---विज्ञापन---

HSCAP Kerala Plus 1 Second Allotment 2022: HSCAP केरल प्लस 1 दूसरा अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

HSCAP Kerala Plus 1 Second Allotment 2022: सामान्य शिक्षा निदेशालय (DGE) केरल ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए दूसरा अलॉटमेंट लिस्ट जारी किया है। अलॉटमेंट के लिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट entry.dge.kerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं। 29 जुलाई को जारी की गई पहली अलॉटमेंट लिस्ट में 1,09,001 छात्रों […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 16, 2022 15:44
Share :
RSMSSB VDO final result 2022
RSMSSB VDO final result 2022

HSCAP Kerala Plus 1 Second Allotment 2022: सामान्य शिक्षा निदेशालय (DGE) केरल ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए दूसरा अलॉटमेंट लिस्ट जारी किया है। अलॉटमेंट के लिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट entry.dge.kerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

29 जुलाई को जारी की गई पहली अलॉटमेंट लिस्ट में 1,09,001 छात्रों ने सीट अलॉटमेंट के लिए पहली पसंद प्राप्त की।

HSCAP Kerala Plus One Second allotment Result 2022: ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर जाएं।
-अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
-केरल प्लस वन ट्रायल आवंटन परिणाम 2022 सबमिट करें और देखें।
-भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी की जांच करें और अपने पास रखें।

अभ्यर्थियों के पास 17 अगस्त शाम 5 बजे तक का समय है। एम अपने परिणामों की चेक करने के लिए, और वे उम्मीदवार लॉगिन में “एप्लिकेशन एडिट करें” और चुनकर परिवर्तन या सुधार कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवेदन को एडिट करने का यह आपका अंतिम मौका होगा। तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट 22 अगस्त को जारी की जाएगी।

First published on: Aug 16, 2022 03:44 PM
संबंधित खबरें