How to Prepare for UPSC CSE Mains 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा तीन चरणों (प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू) में आयोजित की जाती है। इस साल यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को किया गया था। प्रीलिम्स के बाद अब अभ्यर्थी इस परीक्षा के दूसरे पड़ाव – Mains परीक्षा की तैयारी में लग गए हैं। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास कुछ ही महीनों का समय बचा है, जिसमें उन्हें इसकी गहराई से तैयारी करनी होती है। इस साल मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अगर पहली बार में ही मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो वे नीचे बताए गए स्ट्रैटेजिक प्लान को अपनाएं।
1. प्रीलिम्स के बाद समय का सही उपयोग करें
प्रीलिम्स के तुरंत बाद आराम करने की बजाय आपको Mains की तैयारी में जुट जाना चाहिए। यह समय बहुत कीमती होता है क्योंकि रिजल्ट आने तक का समय भी तैयारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। मान लें कि प्रीलिम्स क्वालीफाई कर लिया है और पूरे फोकस के साथ मेंस परीक्षा के लिए पढ़ाई शुरू करें।
2. सिलेबस को अच्छे से समझें
UPSC Mains परीक्षा का सिलेबस बहुत डिटेल्ड होता है। इसमें कुल 9 पेपर होते हैं – 4 General Studies, 1 Essay, 2 Optional, और 2 Language के पेपर। सबसे पहले आपको सिलेबस को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए और हर टॉपिक के लिए एक माइक्रो स्टडी प्लान बनाना चाहिए। इससे आपकी पढ़ाई केंद्रित और दिशा में होगी।
3. आंसर राइटिंग प्रैक्टिस को बनाएं आदत
Mains परीक्षा में अच्छी आंसर राइटिंग का महत्व सबसे ज्यादा होता है। रोजाना कम से कम 2-3 आंसर लिखने की आदत डालें। आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों या किसी विश्वसनीय टेस्ट सीरीज का उपयोग कर सकते हैं। आंसर लिखते समय ध्यान रखें कि आंसर स्ट्रक्चर्ड हो। इसमें इंट्रोडक्शन, बॉडी और कन्क्लूजन स्पष्ट रूप से हो।
4. रणनीतिक तरीके से करें ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी
Optional Subject आपके Mains स्कोर को निर्णायक रूप से प्रभावित करता है। पहले ऑप्शनल के सिलेबस को समझें और फिर हर टॉपिक के लिए बेसिक बुक्स से शुरुआत करें। टॉपर्स की आंसर शीट्स और उनके नोट्स की मदद लें और रेगुलर आंसर राइटिंग करें।
5. करंट अफेयर्स को GS पेपर से जोड़ें
करंट अफेयर्स की जानकारी होना जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है उसे आंसर में उपयोग करना आना। द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, और PIB जैसे विश्वसनीय सोर्स से डेली करंट अफेयर्स पढ़ें और उन्हें अपने जनरल स्टडीज 1 से 4 के आंसर में उदाहरण के रूप में उपयोग करें। इससे आपके आंसर इफेक्टिव और कंटेंपरेरी बनेंगे।
6. Essay की तैयारी को नजरअंदाज न करें
Essay के पेपर में दो निबंध 250-250 शब्दों में लिखने होते हैं। इसमें अच्छे मार्क्स लाने के लिए रोज 1-2 निबंध के टॉपिक पर सोचने, माइंड मैप बनाने और हफ्ते में 1 निबंध लिखने की आदत बनाएं। उदाहरण, कहावत, करंट अफेयर्स और डेटा का उपयोग करें।
7. खुद का असेसमेंट करते रहें
हर हफ्ते अपने आंसर्स का रिव्यू करें, अपनी गलतियों को पहचानें और सुधारें। अगर संभव हो तो किसी मेंटर या टीचर से फीडबैक लें। हर आंसर में सुधार की गुंजाइश होती है और यही सुधार आपको मेरिट लिस्ट तक पहुंचा सकता है।
UPSC Mains की तैयारी में मेहनत तो जरूरी है, लेकिन स्मार्ट स्ट्रैटेजी उससे भी ज्यादा जरूरी है। समय की प्लानिंग, आंसर राइटिंग, करंट अफेयर्स और ऑप्शनल की तैयारी – इन चार स्तंभों पर ध्यान दें। अगर आप लगातार प्रैक्टिस करते हैं और आत्मविश्वास बनाए रखते हैं, तो पहली बार में भी UPSC मेरिट लिस्ट में आपका नाम आसानी से आ सकता है।