Career in Medical Field Without NEET: कोविड-19 महामारी के बाद हेल्थकेयर सेक्टर की अहमियत काफी बढ़ गई है। आज यह PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) पढ़ने वाले छात्रों के लिए सबसे बेहतरीन और सम्मानजनक करियर विकल्पों में से एक बन चुका है। हालांकि, MBBS का सपना हर कोई पूरा नहीं कर पाता क्योंकि NEET UG एक बहुत ही कठिन परीक्षा है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है – मेडिकल फील्ड में कई ऐसे विकल्प हैं जो NEET के बिना भी एक शानदार भविष्य की गारंटी देते हैं।
1. बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
अगर आपने 12वीं PCB से कम से कम 50% अंकों के साथ पास की है, तो आप नर्सिंग में करियर बना सकते हैं। नर्स अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ होती हैं। वे मरीजों की देखभाल, दवा देना और डॉक्टरों की सहायता करने का काम करती हैं। शुरुआती वेतन 3-5 लाख रुपये सालाना हो सकती है, और अनुभव के साथ यह 8-10 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
2. बैचलर ऑफ फार्मेसी (B Pharm)
फार्मेसी की पढ़ाई दवाओं की दुनिया में ले जाती है। इसमें ड्रग मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च, क्वालिटी कंट्रोल, रिटेल और हॉस्पिटल फार्मेसी जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। इस कोर्स को करने के बाद 2-5 लाख रुपये सालाना की सैलरी मिल सकती है और अनुभव के साथ यह और भी बढ़ सकती है।
3. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
फिजियोथेरेपिस्ट मरीजों की चोट, बीमारी या दिव्यांगता से उबरने में मदद करते हैं। यह 4.5 साल का कोर्स है। अस्पतालों, स्पोर्ट्स क्लीनिक और रिहैब सेंटर्स में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। शुरुआत में 3.5-4 लाख रुपये सैलरी मिलती है, जो अनुभव के साथ 6-8 लाख रुपये या उससे ज्यादा हो सकती है।
4. बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (BSc Biotechnology)
यह तीन साल का कोर्स है, जिसमें बायोलॉजिकल सिस्टम्स के जरिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट सिखाया जाता है। रिसर्च, फार्मा और पर्यावरण क्षेत्र में इसकी अच्छी मांग है। शुरुआती सैलरी 3-6 लाख रुपये सालाना हो सकती है और अनुभव के साथ यह 10 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है।
5. बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BSc MLT)
इस तीन साल के कोर्स में आप ब्लड, यूरिन और टिशू जैसे सैंपल्स की जांच करना सीखते हैं। डॉक्टर सही इलाज के लिए इन्हीं टेस्ट्स पर निर्भर करते हैं। शुरुआती वेतन 2.5-4 लाख रुपये सालाना होता है, जो बढ़कर 6-8 लाख रुपये तक जा सकता है।
6. बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (BOT)
यह 4.5 साल का कोर्स है जिसमें छात्रों को मानसिक, शारीरिक या विकास संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों की मदद करना सिखाया जाता है। रिहैबिलिटेशन सेंटर्स और स्पेशल एजुकेशन में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। शुरुआती वेतन 3-5 लाख रुपये सालाना हो सकता है।
7. बीएससी रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (BSc Radiology and Imaging Technology)
इस तीन साल के कोर्स में एक्स-रे, एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी इमेजिंग तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें तकनीकी विकास के चलते रोजगार की संभावनाएं बनी रहती हैं। इसमें शुरुआती सैलरी 3-6 लाख रुपये सालाना हो सकती है और अनुभव के साथ 7-12 लाख रुपये तक जा सकती है।
8. बीएससी न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स (BSc Nutrition and Dietetics)
यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो हेल्दी डाइट प्लान बनाना और लोगों को सेहतमंद रखना चाहते हैं। तीन साल के इस कोर्स के बाद अस्पतालों, वेलनेस सेंटर्स और क्लीनिकों में काम करने के मौके मिलते हैं। इसमें शुरुआती सैलरी 2.5-4 लाख रुपये सालाना होती है।
अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन NEET पास नहीं कर पाए, तो ऊपर बताए गए विकल्प आपके लिए सुनहरा मौका हो सकते हैं। ये कोर्सेज आपको एक स्थिर, संतोषजनक और सशक्त करियर का रास्ता दिखा सकते हैं।