Haryana Board 12th Result 2025 Declared: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), की तरफ से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी, जिसकी मदद से वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
Haryana Board 12th Result 2025: छात्राओं ने फिर मारी बाजी, पास प्रतिशत 89.41
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का कुल परिणाम 85.66 प्रतिशत रहा है। वहीं, स्वयंपाठी छात्रों का पास प्रतिशत 63.21 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
इस साल भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। कुल 89.41 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.86 प्रतिशत रहा। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा 2025 में लड़कियों ने एक बार फिर बेहतर परिणाम देकर अपनी मेहनत और लगन का प्रमाण दिया है।
HBSE 12th Result 2025: कैसे डाउनलोड करें कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम?
1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – bseh.org पर जाएं।
2. इसके बाद रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
3. अब कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक को ओपन करें।
4. इसके बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
5. आपका हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
6. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले लें।
HBSE 12th Result 2025: 80 प्रतिशत से अधिक लाने वालों का हुआ डबल वेरिफिकेशन
हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि जिन छात्रों के 80 प्रतिशत से अधिक अंक हैं, उनके रिजल्ट का डबल वेरिफिकेशन किया गया है, ताकि कहीं कोई कमी न रहे।
HBSE 12th Result 2025: इन छात्रों को देनी होगी कंपार्टमेंट परीक्षा?
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर भी 33% मार्क्स प्राप्त करने होंगे। एक या दो विषयों में 33% से कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। वहीं, तीन या उससे अधिक विषयों में 33% से कम अंक लाने वाले छात्रों को अपनी क्लास रिपीट करनी होगी।