GATE 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT कानपुर 14 अक्टूबर को लेट फीस के साथ गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त करेगा। उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitk.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 4 से 11 नवंबर तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे।
गेट 2023 परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर द्वारा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को किया जाना है। एडमिट कार्ड 3 जनवरी से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। परिणाम 16 मार्च, 2023 को उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करते समय नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
GATE 2023 Registration: ऐसे करें अप्लाई
- IIT GATE की आधिकारिक साइट Gate.iitk.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर, उपलब्ध गेट 2023 उम्मीदवार के लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन विवरण की कुंजी और सबमिट पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आपका आवेदन जमा कर दिया गया है।
- डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।
गेट परीक्षा पैटर्न (GATE 2023 Exam Pattern)
गेट 2023 परीक्षाओं के सभी टेस्ट पेपर पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव ऑप्शन के होंगे। बता दें परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी। यदि कोई आवेदक दो पेपर के लिए उपस्थित हो रहा है तो प्रत्येक 100 अंक का होगा। जनरल एप्टीट्यूड 15 अंकों के लिए होगा और 85 अंक संबंधित कोर्सेज के लिए होंगे। परीक्षा 3 घंटे की होगी। परीक्षा में तीन तरह के प्रश्न होंगे- मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन(MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन(MSQ), न्यूमेरिकल आंसर टाइप परीक्षा में कुल 65 प्रश्न होंगे। गेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन में नेगेटिव मार्किंग है, वहीं मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन या न्यूमेरिकल आंसर टाइप में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें