Delhi News: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि अगर किसी स्कूल ने बच्चों के माता-पिता को किसी खास जगह से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर किया तो उसकी मान्यता रद्द की जाएगी।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिभावकों को उनसे किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ मान्यता रद्द करने समेत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने कहा कि कई निजी स्कूल अभिभावकों पर उनसे यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं। शिक्षा निदेशालय को इस मामले में शिकायतें मिल रही हैं। हम एक या दो दिन में इस मामले पर दिशानिर्देश जारी करेंगे। आतिशी ने आगे कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा या एक ईमेल पता शुरू किया जाएगा।
और पढ़िए – Delhi News: कोलंबिया यूनिवर्सिटी की तरह दिखेगा दिल्ली का यह स्कूल, जानें डिटेल्स
आतिशी बोलीं- सख्त कार्रवाई होगी, मान्यता भी जा सकती है
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह के व्यवहार में लिप्त पाए जाने वाले स्कूलों को फिर से सख्त कार्रवाई के लिए दंडित किया जाएगा, और यहां तक कि मान्यता भी खो सकती है। बता दें कि फरवरी में आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद आतिशी को दिल्ली का शिक्षा मंत्री बनाया गया है।
आतिशी ने रविवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, दिल्ली (एससीईआरटी) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 5,000 सरकारी स्कूल शिक्षकों के साथ बैठक की।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें