CISCE ICSE and ISC Result 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज, 30 अप्रैल, 2025 को सुबह 11 बजे ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करेगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ICSE और ISC का रिजल्ट काउंसिल के मुख्यालय से एक साथ जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट – cisce.org से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
CISCE की वेबसाइट क्रैश होने पर क्या करें?
हालांकि, हर साल देखा जाता है कि CISCE द्वारा रिजल्ट जारी करते ही ऑफिशियल वेबसाइट पर लाखों छात्र अपना रिजल्ट देखने लग जाते हैं, जिससे वेबसाइट स्लो या क्रैश हो जाती है। ऐसी स्थिति में छात्रों को कई बार अपना रिजल्ट देखने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। लेकिन छात्र ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र एक SMS भेजकर अपना स्कोरकार्ड अपने मोबाइल पर मंगा सकते हैं और अपने मार्क्स चेक सकते हैं। SMS के जरिए रिजल्ट देखने का पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है।
How to Check CISCE ICSE and ISC Result 2025 via SMS: कैसे देखें सीआईएससीई कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025?
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Message App खोलें।
स्टेप 2. इसके बाद कक्षा 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए फोन में टाइप करें ICSE(UniqueID) और इसी तरह कक्षा 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने फोन में ISC(UniqueID) टाइप करें।
स्टेप 3. अब आप इस मैसेज को इन नंबर – 09248082883 पर भेजें।
स्टेप 4. आपका स्कोरकार्ड एक SMS के जरिए आपको फोन पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 5. आप भविष्य के लिए इस मैसेज को सेव करके रख लें।
CISCE 10th and 12th Result 2025: कैसे देखें रिजल्ट?
1: सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट – cisce.org पर जाएं।
2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए, ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें और ‘ICSE Board Result 2025’ या ‘ISC Board Result 2025’ चुनें।
3: अब यहां आप अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
4: अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5: आप अपने रिजल्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।