CISCE ICSE and ISC Result 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज सुबह 11 बजे ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करेगा। इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट जारी होते ही CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनकी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर की जरूरत पड़ेगी।
CISCE 10th-12th Result 2025: कौन दे सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा?
ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, ISC के छात्र एक या दो विषयों में 33% से कम अंक लाते हैं, तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) देनी होगी। छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपने मार्क्स और ग्रेड सुधार सकेंगे। ध्यान रहे कि ICSE (कक्षा 10वीं) के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प 2024 की बोर्ड परीक्षाओं से बंद कर दिया गया है।
CISCE ICSE and ISC Result 2025: री-इवैल्यूएशन के लिए कर सकते हैं आवेदन
इसके अलावा जो छात्र अपने बोर्ड परीक्षा के मार्क्स से संतुष्ट ना हों, वे अपनी आंसर शीट के री-इवैल्यूएशन (Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, अगर आप री-इवैल्यूएशन के बाद भी अपने मार्क्स से संतुष्ट ना हों, तो आप दोबारा री-इवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लेकिन ध्यान दें कि आप उन्हीं विषयों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिन विषयों के लिए आपने पहले आवेदन किया था।
CISCE 10th-12th Result 2025: सुधार परीक्षा (Improvement Exam) देकर बढ़ाएं मार्क्स
वहीं, जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, वे सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र सुधार परीक्षा देकर अपने अंक बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं. हालांकि, छात्र अधिकतम दो विषयों के की सुधार परीक्षा के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए खासकर ICSE (कक्षा 10वीं) के छात्रों को आवेदन करना चाहिए, क्योंकि उनके पास कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का विकल्प नहीं है।